नैनीताल…संवेदना : अजय भट्ट ने आपदा पीड़ितों को चैक देकर सांत्वना दी

नैनीताल। रक्षा एवं पर्यटन केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों-निगलाट, गरमपानी एवं खैरना का दौरा किया।

उन्होंने आपदा परिवार के दो सदस्यों को खो चुके पीड़ित परिवार के सुरेश चौहान को 8 लाख रुपये मुआवजा का चैक दिया। उन्होंने कहा कि परिवार को हुई जन क्षति की भरपाई कोई नहीं कर सकता। दुःख एवं संवेदना की इस घड़ी में सरकार सभी आपदा प्रभावितों के साथ है। प्रभावितों लोगों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों के क्षतिग्रस्त भवनों की मुआवजा धनराशि शीघ्र देने के लिए सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी कौश्याकुटोली को दिये। उन्होंने क्षतिग्रस्त रामगाढ़ लघु जल विद्युत परियोजना को शीघ्रता से सुचारू करने के लिए उरेडा विभाग के अधिकारियों को स्टीमेट बनाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सड़क मरम्मत, मलबा हटाने के लिए किये जा रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश लोनिवि के अभियंताओं को दिये।


भट्ट ने निरीक्षण के बाद तहसील भवन में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों व अभियंताओं से अब तक किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किये जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन दोस्त

उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये और आधारभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। आपदा कार्यों को तत्परता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  13 अप्रैल 2024, शुक्रवार, आज का दिन और आपका राशिफलआज का राशिफल


इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधिशासी अभियंता विद्युत हारून रशीद, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी मौहम्मद असलम, डॉ.योगेश कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री दिनेश आर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट के अलावा गोपाल रावत, हरीश भट्ट, प्रकाश आर्य, जुगल मठपाल, एडवोकेट सचिन गुप्ता, बालम मेहरा, राजू काण्डपाल, अम्बा दत्त आर्य देवेन्द्र ढेला आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी बस

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *