नालागढ़ …हरदीप बावा और नरदेव कंवर को कांग्रेस अनुशासन समिति ने भेजे कारण बताओ नोटिस

शिमला/नालागढ़। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी के दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा और नेता नरदेव कंवर को नोटिस जारी कर दोनों से एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है।

इससे पहले बावा ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ वर्ष 2017 में नालागढ़ विधानभा सीट से चुनाव लड़ा था और करीब सात हजार वोट हासिल किए थे। इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी लखविंद्र राणा चुनाव जीत गए थे। फिर बावा को पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद हरदीप बावा की पार्टी में बहाली कर दी गई थी।


पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओ को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करना भारी पड़ा है। इन नेताओं पर आरोप है कि गत 8 अगस्त को इन नेताओं ने पार्टी नेता के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। इसकी शिकायत तथ्यों के साथ ब्लॉक और प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के पास भी की गई थी।


यही नहीं, इन नेताओं ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयानबाजी की है। उल्लेखनीय है कि अनुशासन समिति ने पहले ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी थी कि कोई भी मीडिया में नेताओं या पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करेगा तो इसे भी अनुशासनहीनता माना जाएगा। ऐसे बयान देने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: वर्तमान बी डी टी एस मैनेजमेंट ने ट्रांसपोर्टरों को दिखाए झूठे सपने : राकेश ठाकुर


हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने कहा कि दोनों नेताओं पर आरोप है कि मीडिया में पार्टी के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है। इस कारण इंटक अध्यक्ष हरदीप बाबा और बीसीसी नालागढ़ के नेता नरदेव कंवर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: होटल बिल पर मिलेगा 20 फीसदी डिस्काउंट.. पर देना होगा वोट

यह नोटिस रजिस्टर्ड डाक से भेजा है। नोटिस का जवाब हफ्ते के भीतर देना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो अगली कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रानीखेत एक्सप्रेस में सीट को लेकर मारपीट, चले जूते-चप्पल, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *