ब्रेकिंग उत्तराखंड: चंपावत के टनकपुर में पकड़ी गई नकली नोटों की खेप, सितारगंज का युवक गिरफ्तार, हल्द्वानी के युवक का नाम आया सामने

टनकपुर। चंपावत जिले की टनकपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रावाई करते हुए सितारगंज निवासी एक व्यक्ति को एक लाख पांच हजार रूपये की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह नकली नोट वह हल्द्वानी निवासी एक युवक से लेकर आया थ। इससे पहले भी वह टनकपुर के बाजार में नकली नोटों की खेप चला चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में हल्द्वानी के युवक को भी जल्दी ही पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

ट्रांसफर : 6 आईएएस और दो पीसीएस इधर से उधर, नरेंद्र भंडारी बने केएमवीएन के एमडी, संदीप तिवारी सीडीओ नैनीताल, रयाल की जगह गन्ना आयुक्त बने हंसा दत्त पांडे
मिली जनकारी के अनुसार पूर्व सूचना के आधार पर एसओजी और चंपावत जिले की टनकपुर थाने की पुलिस टीम ने आईआईटी टनकपुर के पास से एक बाइक पर जा रहे युवक मुख्तार को तलाशी के लिए रोका। उसके पास से पुलिस को एक लाख पांच हजार रूपये के नकली नोट बरामद हुए। जिनमें सौ और पांच रूपये के नोट शामिल थे। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया उसकी बाइज सीज कर दी गई।

आह जिदंगी : घर वाले बने थे दुश्मन, प्रेमी युगल ने नहर में कूद कर दे दी जान


अब तक हुई पूछताछ में पुलिस को मुख्तार ने बताया है कि वह उधमसिंह नगर के सितारगंज नगर के वार्ड नंबर 4 के अंतरगत आने वाले पंडरी मोहल्ले का रहने वाला है। उसने बताया कि इससे पहले भी वह टनकपुर के बाजार में नकली नोट चला चुका है। उसके अनुसार वह यह नकली नोट हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 17 की गली नं. नौ में रहने वाले से लाया है। यह स्थन रामपुर रोड पर है। पुलिस अब मामले में हल्द्वानी के युवक की संलिप्तता की भी जांच करने के बाद अगली कार्रावाई करेगी।

आह जिंदगी : यहां बेटा—बहू कुत्ते छोड़कर पिता को मारने की करते हैं कोशिश, दो महीने पहले शोषण से परेशान मां ने त्याग हैं प्राण!

पुलिस की टीम में टनकपुर थाना प्रभारी जसबीर सिंह चौहान,एसओजी के एसआई वीरेंद्र रमोला, सिपाही योगेश दत्त, मतलूब खान, राकेश रोंकली,मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, शाकिर अली व विजय कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: महिला रामलीला मंचन तारीख़ में हुआ बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *