हल्द्वानी…BREAKING NEWS: कुक व उसके बेटों ने वन निगम के प्रभागीय विक्रय प्रबंधक घर— आफिस में जा कर गरियाया, चप्पल फेंकी, केस दर्ज

हल्द्वानी। वन विकास निगम के प्रभागीय विक्रय प्रबंधक नेअपने ही कुक, उसके बेटों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पहले सुबह के समय आवास पर आकर धमकाने और उसके बाद कार्यालय में आकर उनके साथ गाली गलौच करने और उनके उपर चप्पल उछालने के साथ सरकारी काम काज में बाधा डालने का आरोप लगाया है।


मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड वन विकास निगम में प्रभागीय विक्रय प्रबन्धक हल्द्वानी अनिल कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके प्रभाग में कार्यरत दैनिक कार्मिक कुक गंगा सिंह बिष्ट दैनिक अपने पुत्रों विरेन्द्र व चन्दन सिंह बिष्ट के अलावा कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ 2 दिसंबर प्रातः लगभग 09 से 09.30 बजे उनके आवास पर आया और उन्हें दो जाति सूचक गालियां देने लगा। विरोध करने पर हीरा सिंंह बिष्ट ने उन्हें कहा कि तू क्या हमसे खाना बनवाएगा, हम तुझे यहां रहने ही नहीं देंगे। इसके बाद जब वे अपने हीरानगर, हल्द्वानी स्थित कार्यालय में सरकारी काम काज निपटा रहे थे। तभी लगभग 11 बजे ये लोग उनके आफिस में आ धमके।


उस वक्त कार्यालय में ललित नगरकोटी, सुमित कुमार, हिमांशु पाण्डे, खीम सिंह नेगी, ललित मोहन जोशी,राधा खनायत, रुपचन्द्र एवं हेम चन्द्र भट्ट आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


अनिल कुमार के अनुसार कार्यालय में पहुंच कर गंगा सिंह बिष्ट और उसके दो बेटों व साथियों ने सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में एक बर फिर उनसे अभद्रता की। यही नहीं उप पर चप्पल भी फेंकी गई । इससे काफी देर तक कार्यालय का काम काज ठप रहा।


उनका कहाना है कि इस घटना के बाद से वे काफी भयभीत हैं। उन्हें गंगा सिंह व उसके परिवार से खतरा बना हुआ है। पुलिस ने पीड़ित प्रभागीय विक्रय प्रबंधक अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर गंगा सिंह और उसके दोनों बेटों वीरेंद्र और चंदन व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा विधानसभाओं में दूरस्थ बूथों के लिए 133 पोलिंग पार्टियां रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *