उत्तराखंड…कोरोना : देहरादून में कोरोना धमाका, 82 नए केस मिले, नैनीताल में 12 समेत प्रदेश में 117 नए मामले, देखें अपने जिले का हाल

देहरादून। महामारी के मामले में पहले से ही प्रदेश में नंबर वन चल रही उत्तराखंड की राजधानी में आज कोरोना धमाका हुआ है। देहरादून में आज पूरे 82 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।

नैनीताल जिले में भी 1 दर्जन लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ नए सीजन का नया रिकार्ड बना है। प्रदेश भर में आज कुल 117 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राहत वाली बात यह है कि प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित की पिछले 24 घंटों में जान नहीं गई।

सितारगंज… फरमान : अब नाबालिग छात्र अपने वाहन से नहीं आ सकेंगे स्कूल, एसडीएम ने जारी किये निर्देश


आज देहरादून में 82, नैनीताल में 12,हरिद्वार में 7, उधमसिंह नगर में 5, चमोली, पौड़ी और टिहरी में 3—3, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में 1—1 कोरोना संक्रमित पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : भाजपा ने जारी की पांचवी सूची, मंडी से कंगना रणौत और कांगड़ा से डा. राजीव भारद्वाज को मिला टिकट

उत्तराखंड… ह्रदय गति रुकने से कांवड़िये की मौत


इसी के साथ देहरादून में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 492, नैनीताल में 71, हरिद्वार में 52, यूएस नगर में 19,चमोली और टिहरी में 9—9,पिथौरागढ़ में 7, उत्तरकाशी में 6,अल्मोड़ा में 5, पौड़ी में 4 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों की भूमिका अहम, नौणी विवि में विश्व मौसम विज्ञान दिवस

अल्मोड़ा… नशे में वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार

बागेश्वर, चंपावत और रूद्रप्रयाग में कोई भी कोरोना संक्रमित उपचार नहीं करवा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *