उत्तराखंड… #Corona_Breaking: नैनीताल के रामनगर में कोरोना धमाका, आईआरबी बैलपड़ाव में 25 पुलिसकर्मी पाजिटिव मिले, प्रदेश में कुल 53 मामले सामने आए

देहरादून। प्रदेश में कोरोना (#Corona) का दायरा लगातार बढ़ रहा है। चिंताजनक बात नैनीताल से सामने आई है। यहां आज 29 नए मामले सामने आए हैं।

रूद्रपुर… #Transfer_Season: अब उधमसिंह नगर में हुए एक निरीक्षक और दरोगाओं के धड़ाधड़ ट्रांसफर

जबकि प्रदेश में कुल 53 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना से कोई मैत तो नहीं हुई लेकिन कोरोना केसों के विष्फोट ने स्वास्थ्य विभाग (#health_Department) व सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें अवश्य खींच दी हैं। प्रदेश में अब 183 केस एक्टिव हैं।

की या का…ब्रेकिंग : इस प्रदेश में पहली बार महिला पुलिस कर्मी सेक्स चेंज करके बनेगी पुरूष सिपाही

पिछले 24 घंटों के दौरान देहरादून में 8, हरिद्वार में 14, पौड़ी में 1, नैनीतल में 29, पिथौरागढ़ में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। नैनीताल (#Nainital) जिले की सीएमओ डा. भगीरथी जोशी ने बताया कि आईआरबी बैलपड़ाव में अधिकांश पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मिल गई है।

हल्द्वानी… #ट्रांसफर सीजन : अब डीआईजी कुमाऊं ने दस दरोगाओं को भेजा इस जिले से उस जिले, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें 👉  कुलपति  बिष्ट ने किया  सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और योग विभाग का औचक निरीक्षण किया

25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज 11 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *