उत्तराखंड…कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में 4402 नए मामले अए सामने, नौ जिलों में हालत खराब, छह की मौत, 1956 लोगों ने की घर वापसी

देहरादून। उत्तराखंड पर कोरोना की मार आज भी पूर्ववत जारी रही। पिछले 24 घंटों में कल दोपहर दो बजे से आज दो बजे तक प्रदेश में कोरोना के 4402 मामले सामने आए। जबकि आज फिर से 6 कोेरोना संक्रमितों ने अलग अलग जिलों में दम भी तोड़ा।

इस दौरान 1956 लोगों को कोरोना को मात देकर अपने घरों का वापसी की है। अब प्रदेश में 22962 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। देहरादून में भी आज नए कोरोना संक्रमितों के मामले में रिकार्ड टूटा।

यहां इस दौरान 1678, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 500,पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 126, उधम सिंह नगर में 376, उत्तरकाशी में 38, चंपावत में 75, चमोली में 73, बागेश्वर में 148 और अल्मोड़ा में 225 नए मामले सामने आए हैं।

आज एम्स ऋषिकेश में 2, कैलाश हास्पिटल देहरादून में 2 और प्रेमसुख चिकित्सालय देहरदून में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। जबकि मेट्रो चिकित्सालय हरिद्वार में एक मरीज ने दम तोड़ा। इस तरह देहरादून में अब तक कोरोना से 3550 अरैर हरिद्वार में 1028 लोग कोरोना के हाथों जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

काम की खबर… सर्दियों में बार-बार हो रही है खांसी तो अपनाएं यह घरेलू उपाय, जल्द मिलेंगी राहत

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अफसाना की मौत के पीछे शक तो नहीं है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *