उत्तराखंड…कोरोना : फिर सिर उठाया कोरोना ने, दून में मिले 14 नए मामले, प्रदेश में बीस नए केस मिले, नैनीताल में 2 और बागेश्वर में एक केस मिला

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते केसों ने यहां के नागरिकों के माथे पर पसीने की बूंद पैदा कर दी है। बारिश के बाद भले ही यहां के लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हों लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस नई मुसीबत बन कर सामने आए हैं।

उत्तराखंड… अग्निपथ भर्ती योजना : बेरोजगार उतरे गर्मी से तपती सड़कों पर, पुलिस ने बरसाई लाठियां, सड़कें जाम

आज सूबे में कुल 20 लोगों में कोरोना के नए संक्रमण का पता चला है। इसमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून में ही सामने आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 131 हो गई है। आज 17 लोगों की स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी भी हुई है।


आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में 14, नैनीताल और उधमसिंह नगर में दो— दो तथा बागेश्वर और टिहरी में 1—1 नए मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड… महंगाई की मार: नया घरेलू गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, 850 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे रुपये

यह भी पढ़ें 👉  बैसाखी मेला: द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में ललित जैन ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

देहरादून…सीबीएसई बोर्ड :रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना परीक्षा नहीं दे सकेंगे


देहरादून में फिलवक्त 87 लोगों कोरोना के संक्रमण का शिकार हैं। उत्तरकाशी में 13, नैनीताल में 9, चमोली में 6, उधमसिंह नगर में 5, अल्मोड़ा और रूद्रप्रयाग में 3—3 तथा बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी में 1—1 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: दिल्ली सरकार के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, फंसाने और धमकाने का आरोप

उत्तराखंड…शिक्षा: एनआईओएस ने जारी किए रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *