उत्तराखंड…#कोरोना अपडेट: 11 जिलों में पिछले 24 घंटों में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित, दून और पिथौरागढ़ में मिले मात्र 6 नए रोगी, 7 की घर वापसी

देहरादून। प्रदेश के 11 जिले आज कोरोना से आश्चर्यजनक रूप से कोरोना से मुक्त रहे। इन जिलों में
आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। सिर्फ दो जिलों में मात्र 6 कोरोना संक्रमित मिले। माना यह जा रहा है कि रविवार को स्टाफ की कमी के कारण यह परिणाम सामने आया है। आने वाले कुछ दिन यदि इसी प्रकार कोरोना का असर कम होते दिखा तो कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना दम तोड़ रहा है।


आज देहरादून में 5 और पिथौरागढ़ में एक कोरोना संक्रमित सामने आया। इसके अलावा सात लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है। आज प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु की खबर नहीं है। इस प्रकार अभी प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 172 कोरोना संक्रमित महामारी जंग लड़ रहे हैं। आज देहरादून से पांच नैनीताल व पिथौरागढ़ से एक एक मरीज ने कोरोना से जंग जीती।


अब अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में एक, चमोली में 5, देहरादून में 94, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 12, पैड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 12, रूद्रप्रयाग में 10, उधमसिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 3 लोगों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। चंपावत और टिहरी में कोई भी कोरोना संक्रमित इलाज नहीं करा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: कुछ बूथों पर पड़े छह तो कहीं 11 लोगों ने ही किया मतदान, तीन बजे तक 45.62% वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *