कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में संक्रमण कम हुआ लेकिन जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी, देहरादून, नैनीताल, यूएस नगर, पौड़ी, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में हालात चिंताजनक

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो रूकी है लेकिन मृत्यु के आंकड़े कम होने के बजाए और ज्यादा बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 5654 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 283239 पहुंच गया है। आज 4806 लोगों ने कोरोना पर जीत भी हासिल की। इस तरह अब तक 193496 मरीज ठीक हो कर अपने घरों को जा चुके हैं।

शनिवार की सांय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5654 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई । जिनमें देहरादून जिले से 1423, हरिद्वार से 464 , नैनीताल जिले से 1037, उधमसिंह नगर से 384 ,पौडी से 482, टिहरी से 405, चंपावत से 42, पिथौरागढ़ से 246, अल्मोड़ा 339, बागेश्वर से 138 , चमोली से 215, रुद्रप्रयाग से 51 ,उत्तरकाशी से 428 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 196 मरीजों की मौत हुई। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 4623 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *