उत्तराखंड…महामारी : कोरोना की सुनामी जारी, 4818 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, चार ने तोड़ा दम, एक्टिव मरीजों की संख्या 24255 हुई

देहरादून। प्रदेश में आज भी कोरोना की सुनामी जारी रही। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 4818 नए मामले सामने आए हैं। जबकि चार कोरोना सं​क्रमितों की आज जान भी गई। अबतक उत्तराखंड में 386951 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आंकड़े बड़े तो घरों में कम बैक करने वाले लोगों की संख्या 3422 रही। मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 347175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब 24255 लोग कोरोना संक्रमित हैं।


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश की राजधनी देहरादून में 1601, हरिद्वार में 706 , नैनीताल जिले में 692, उधमसिंह नगर में 590,अल्मोड़ा 291, पौडी में 181, टिहरी में 161, चंपावत में 162, पिथौरागढ़ में 123,बागेश्वर से 106, चमोली से 158 , रुद्रप्रयाग से 101, उत्तरकाशी से 61 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।


राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 386951 मरीजों में से 347175 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 8081 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7460 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 24255 है। इधर रिकवरी रेट 89.72 प्रतिशत पहुंच गया है।


इस दौरान एम्स ऋषिकेश में दो और देहरादून के श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। विनय विशाल हेल्थ् केयर सेंटर में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।

जी मतदाता जी … गांव के लोग बोले— जनता की जान ज्यादा कीमती, चुनाव तो टाले भी जा सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *