हल्द्वानी… हरदा का जलबा या जलेबी : सुमित के समर्थन में हरदा पहुंचे दमुवाढूंगा, पन चक्की से चंबल पुल तक घूमे, बोले— सुमित को देना वोट
हल्द्वानी। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के लिए जनसंपर्क कर जनता से वोट अपील की।
हरीश रावत शाम 5 बजे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश संग पनचक्की चौराहे पहुँचे और वहाँ से दमुवादूँगा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क करते हुए चम्बल पुल चौराहे पर जनसंपर्क का समापन किया।
इस मौके पर हरदा ने अपनी ही स्टाइल में मिठाई की एक दुकान पर जलेबी भी तली।
मोटाहल्दू…प्रचार शुरू : हरदा ने अपनों को मनाने के लिए लगाया जोर, कांग्रेसियों में भी आया जोश
जनसंपर्क के दौरान हरीश रावत ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद करते हुये उनके द्वारा किये गए ऐतिहासिक विकास कार्यो के प्रतिफल के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी और स्व. इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक उत्तराधिकारी सुमित हृदयेश को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
जनसंपर्क कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, प्रदेश महासचिव गोविन्द बिष्ट, प्रदेश सचिव विजय चंद्रा, पार्षद विद्या देवी, पार्षद चम्पा देवी, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार, गणेश टम्टा, लक्ष्मीकांत, लाल सिंह, शंकर कोहली, सीमा लोहनी, मीनाक्षी नयाल, पुष्पा मेहता, शांति कोरंगा, दीपा टम्टा, हेमा देवी, सीमा लोहनी, सरस्वती देवी, मीना पवार, गीता देवी, भावना रावत, सीमा भटनागर, पुष्पा देवी, प्रीति बिष्ट, जगदीश वाणी, राजू बिष्ट, किरन देवी, बबलू बिष्ट, जीवन बिष्ट, अमर गोस्वामी, एल. एन. गोस्वामी, रामवीर मौर्य, प्रेम मौर्य, आर. के. आदि अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क मे अपना विशेष सहयोग दिया।
हल्द्वानी/बागेश्वर…वक्त कम—काम ज्यादा : रूठों को मनाने के लिए भाजपा—कांग्रेस का आपरेशन समझौता पहले ही दिन फ्लॉप,शेर सिंह से मिल न सके—संध्या मानी नहीं