ये क्या… दिल का दौरा पड़ने से एक कैदी की मौत, जेल में दो मोबाइल भी मिले

फिरोजपुर (पंजाब)। फिरोजपुर केंद्रीय जेल में कत्ल के आरोप में बंद एक कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह 2021 से जेल में बंद था। पुलिस के मुताबिक गुरदेव सिंह निवासी चक पंजेके गुरु हर सहाए कत्ल के आरोप में बंद था।

इस संबंध में 14 अप्रैल 2021 में गुरु हर सहाए के थाने में मामला दर्ज है। जेल में कल गुरदेव की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।

मूसेवाला हत्याकांड …चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

उधर, जेल अधिकारियों ने विभिन्न बैरकों में दबिश देकर दो कैदियों से मोबाइल फोन पकड़े हैं। थाना सिटी पुलिस ने शुक्रवार को दो बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में 7,584 नए कोविड मामले दर्ज, 24 मौतें

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

पुलिस के मुताबिक जेल के सहायक अधीक्षक कश्मीर सिंह ने जेल मुलाजिमों के साथ बैरकों में दबिश दी।बैरक नंबर आठ में चेकिंग के दौरान कैदी रमनदीप सिंह निवासी कोटाला जिला अमृतसर से मोबाइल मिला।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: पर्यटन सीजन और चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा चक्र किया मजबूत

हिमाचल…कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति कोविंद कल करेंगे अटल टनल की सैर

इसी तरह लंगर का चक्कर लगाने पर वहां कैदी लाडी निवासी बस्ती भटिट्यां वाली की तलाशी लेने पर मोबाइल बरामद हुआ। थाना सिटी पुलिस ने दोनों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: बढ़ती पानी की समस्या का निगम जल्द करेगी समाधान, 7 करोड़ की लागत से बनेगा नया वाटर स्टोर टैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *