देहरादून…अविरल क्लासेज में यूपीएससी 2021 आल इंडिया 19 रैकिंग हासिल करने वाली दीक्षा ने दिया गुरू मंत्र

देहरादून। अविरल क्लासेस पावर्ड बाय माईक्लासरूम द्वारा सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित सक्सेस मंत्रा-सेमिनार में यूपीएससी 2021 में ऑल इंडिया रैंक 19 प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड की बेटी दीक्षा जोशी ने आज छात्र-छात्राओं को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। देशभर में 19वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।


पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली उत्तराखंड की बेटी दीक्षा जोशी ने अपनी हाईस्कूल तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से की है, उसके बाद उन्होंने वैल्हम स्कूल में प्रवेश लिया।
देहरादून से इंटरमीडिएट करने के बाद जौलीग्रांट से एमबीबीएस किया। दीक्षा ने दो साल तैयारी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा दी और देश में 19वीं रैंक हासिल की। दीक्षा जोशी के पिता सुरेश चंद जोशी वर्तमान में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हैं।

उत्तराखंड…कोरोना : दून में बना चौथी लहर का नया रिकार्ड, प्रदेश में 148 नए केस मिले, नैनीताल दूसरे नंबर पर, बागेश्वर—रूद्रप्रयाग में भी खाता खुला


अविरल के निदेशक डी.के.मिश्रा ने बताया कि दीक्षा ने पहले एमबीबीएस में प्रवेष प्राप्त किया वह यूपीएससी में चयन से पूर्व जौलीग्रांट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
यूपीएससी टॉपर दीक्षा जोशी ने बताया कि जब हम सभी छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं पिथौरागढ़ में पली-बढ़ी, दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण वहां सुविधाओं का अभाव था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : सरकारी डिपो में मिला दुर्गंध युक्त तेल, जांच को कंडाघाट भेजें सैंपल

कुमाऊं… नाबालिगा को बहला—फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मेरी रूचि प्रारंभ में मेडिकल की ओर थी, इसके लिए मैंने तैयारी की ओर मेरा चयन भी हुआ, इसमें मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने बताया कि मैं एक छोटी जगह से आयी इसके लिए मुझे कुछ कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मेडिकल की तैयारी के लिए अविरल क्लासेस के निदेशक डी.के.मिश्रा ने मुझे काफी सहयोग दिया।

सितारगंज…फैशन वर्ल्ड : “मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड” के बाद गीतिका आर्य का अगला लक्ष्य “मिस इंडिया”


उन्होंने बताया कि हम सबको अपने व्यवहार में भी ईमानदारी रखनी चाहिए, जिससे समाज के लोगों का आपमें विश्वास बढ़े। उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को बताया कि आप सभी को अपनी पढ़ाई को लेकर सकारात्मक सोच रखनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार का दबाव को हावी नहीं होने देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग…अंतिम दिन 37 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, कुल 63 नामांकन दाखिल, कल होगी जांच

सितारगंज…ब्रेकिंग न्यूज : छात्रा से छेड़छाड़ में निजी स्कूल का प्रबंधक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मेडिकल की तैयारी करते समय उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि समाज में बदलाव प्रशासनिक सेवाओं के द्वारा ही किया जा सकता है, इसलिए मैंने इस ओर तैयारी करनी प्रारंभ की।

उत्तराखंड… जन्मदिन के दो दिन बाद ही पुलिस का सिपाही झूल गया फांसी के फंदे पर


उन्होंने बताया कि तैयारियों के दौरान मुझे सोशल मीडिया तथा दोस्तों से दूरी बनानी पड़ी। उन्होंने बताया कि अगर आप मेहनत करेंगे तो आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि मेरे माता-पिता हमेषा मुझे प्रेरित करते रहते थे। उन्होंने बताया कि लोग बोलते थे कि लड़की है इसकी नौकरी लगवा दो, इसकी शादी करा दो आदि बातें मुझे सुननी पड़ती थी।

ब्रेकिंग न्यूज… दुस्साहस : खनन माफिया ने डीएसपी पर चढ़ा दिया डंफर, मौके पर ही मौत

अब यूपीएससी में 19वीं रैंक प्राप्त करने पर मुझे रोज ही बधाई संदेश मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी आप एक बड़े लक्ष्य को लेकर चलते हैं तो आपको छोटीे-मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं है कि आप पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करें अगर ऐसा नहीं होता है तो नकारात्मक होने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे सीखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  24 मार्च 2024, रविवार, आज का राशिफल

हल्द्वानी…मौसम :नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के स्कूलों—आंगनबाड़ी में कल छुट्टी

छात्र-छात्राओं ने भी दीक्षा से कई महत्वपूर्ण प्रश्न किये।
दीक्षा के पिता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि आज हमें जो भी काम करें उसमें नंबर वन बनने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज के छात्र-छात्राएं सामान्य नहीं हैं बल्कि आप लोगों के बीच में से ही कोई मेडिकल, इंजीनियरिंग, इसरो, इंडस्ट्रियल आदि क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करेंगे।

हल्द्वानी… हादसा : बस से टकराई बाइक, लामाचौड़ निवासी युवक की मौत


मंच का संचालन अविरल क्लासेस के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल गोयल ने किया। इस दौरान अविरल क्लासेस के पवन अग्रवाल, कपिल, प्रियंका, बिपिन कुमार, प्रवीन पंवार, पूजा आदि उपस्थित रहे।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारी की ब्लैकमेलिंग से तंग बेस हास्पीटल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने खाया जहर, खतरे में जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *