देहरादून न्यूज : कल दून आएंगे अरविंद केजरीवाल, भू कानून की मांग पर अपनी राय रखकर कर सकते हैं भाजपा-कांग्रेस को परेशान

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौ अगस्त यानी सोमवार को देहरादून आएंगे। दून में केजरीवाल हाथीबडक़ला से घंटाघर तक रोड शो करेंगे।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि नौ अगस्त को अरविंद केजरीवाल हवाई मार्ग से दिल्ली से जालीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद सडक़ मार्ग से देहरादून आएंगे। केजरीवाल अपने दूसरे चुनावी दौरे में इस बार सडक़ पर उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। रोड शो सुबह 11 बजे हाथीबडक़ला से शुरू होगा, जो घंटाघर से होकर वापस सर्वे चौक पर खत्म होगा। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : पशुशाला के ऊपर आ गिरा पहाड़ी से मलबा, साठ से अधिक पशु दबे, एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने दर्जनों मृत बकरियां निकाली, सर्च आपरेशन जारी

जिसमे कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। बतादें कि विगत 11 जुलाई को अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव जीतने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी और अब उनसे उत्तराखंड में भू कानून की मांग पर अपनी राय रखने की अपेक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज..।। चोर शीशे पर लिख गए - चोरी तो की , पर सोना नहीं मिला है…माफ करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *