रेस्क्यू @ देहरादून: गुच्छुपानी घूमने गए तीन युवक तैरते हुए निकल गए नदी के पार, पानी बढ़ गया और वहीं फंस गए, फिर चला एसडीआरएफ का आपरेशन

देहरादून। गुच्छुपानी पिकनिक स्पॉट पर घूमने के लिए गए देहरादून के तीन युवक तैरते हुए नदी के पार तो चले गए लेकिन अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने से वे वहीं फंस गए। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने रस्सियों के सहारे तीनों युवकों को सुरक्षित निकाला।


घटना गुछुपानी पिकनिक स्पॉट से है, जहां नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद कंट्रोल रूम देहरादून से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना की गई। टीम का नेतृत्व हेड कांन्स्टेबल महावीर चौहान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नदी के दूसरी ओर तीन युवका तीन युवक फंस गए थे ।

वे तैरते हुए नदी के पार तो चले गए लेकिन पानी का स्तर बढ़ने पर वे उधर ही फंस गए। रात्रि का बढ़ता अंधेरा और नदी का तेज बहाव ये तमाम बाधाएं अभियान का रास्ता रोक रही थी। परन्तु SDRF के जवानों ने हिम्मत नहीं हारी। तमाम मुश्किलातों को पार पाकर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तीनो युवकों को रस्सियों के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।


इस आपरेशन के माध्यम से एसडीआरएफ ने बंगाली कोठी, टीएचडीसी कालोनी निवासी 19 वर्ष आयुष पांडे पुत्र प्रमोद पांडे, मोहिनी रोड निवासी 19 वर्षीय हर्षित शर्मा पुत्र संजीव शर्मा और कैनाल रोड निवासी, जाखन निवासी 21 वर्षीय पर्व गुप्ता पुत्र अनूप गुप्ता को बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कराया नामांकन एतिहासिक जीत का किया दवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *