विश्व प्रसिद्ध बग्वाल @ देवीधुरा : इस बार पुजारी के शंखनाद से पहले ही शुरू हो गया पाषाण युद्ध, 8 मिनट में 75 रणबांकुरे हुए चो​टिल

देवीधुरा (चंपावत)। देवीधुरा स्थित मां बाराही मंदिर के परिसर में हर वर्ष रक्षा बंधन के अवसर पर होने वाली बग्वाल में पाषाण युद्ध आज संपन्न हो गया।

पाषाण युद्ध देखने के लिए आज पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम लोग मेला परिसर पहुंचे। आज का पाषाण युद्ध तकरीबन 8 मिनट चला इस दौरान 75 रणबांकुरे चोटिल भी हुए। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकोें ने प्राथमिक उपचार दिया। पाषाण युद्ध समाप्त होते ही चारों खामों के योद्धा एक दूसरे के गले मिले और उनकी कुशल क्षेम पूछी। सभी ने मां बाराही के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

देह व्यापार के अड्डे @ उत्तराखंड : एक ही मालिक के दो स्पा पर पुलिस की रेड, छह युवतियों समेत 16 गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली


आज की बग्वाल की खासियत यह रही कि पाषाण युद्ध मंदिर के पुजारी के शंखनाद से पहले ही दो खामों की ओर से शुरू हो गया।

देखिए हिमाचल के चंबा में कैसे गिरा मकान

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

https://fb.watch/7y6d6gQrG6/

इस साल बग्वाल समय से पहले शुरू होकर 8 मिनट में समाप्त हो गई। इससे पूर्व चारों खामों के रणबाकुरे भक्तों द्वारा माता के मंदिर व गर्भ गृह की परिक्रमा की गई। इसी बीच चम्याल खाम व गहरवाल खाम के रणबाकुरों के जोश व माता के प्रति आस्था या फिर किसी गलत फहमी के चलते समय से पहले ही पाषाण युद्ध शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कोरोना इन उत्तराखंड : काफी समय बाद सिर्फ 12 मरीज आए सामने, कोई मौत नहीं, 16 की घर वापसी, 317 लोग अभी भी लड़ रहे जिंदगी की जंग

यह भी पढ़ें 👉  रास्ते में पड़े गड्ढे से परेशान हुए वार्ड वासी, निगम नहीं करवा पा रही रास्ते की रिपेयर

इस बीच मेले के आयोजक माईक पर उन्हें रूकने के लिए कहते सुनाई पड़े। युद्ध में पहले फूल और पत्थर बरसाए गए इसके बाद अचानक पत्थर फेंके जाने लगे। 11:02 से 11:10 तक यानी की 8 मिनिट तक चली।

मौत से मुलाकात @ हल्द्वानी : छोटा कैलाश मार्ग पर दरकती पहाड़ी के ठीक नीचे बंद हो गई युवक की बाइक, फिर क्या हुआ… देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *