हल्द्वानी…उपचुनाव: धामी अभी कुछ और सीटों की लेंगे थाह, बनबसा से तो शुरू हुआ है अभियान

हल्द्वानी। प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगली अग्नि परीक्षा है उनका उपचुनाव में जीतकर अपने आपको विधानसभा का सदस्य बनाना। इस बार वे किसी और को जिताने के लिए नहीं बल्कि स्वयं को जिताने के लिए मैदन में उतरेंगे।

हल्द्वानी… सावधान : इन काठगोदाम थाना क्षेत्र के इलाकों में न जाएं मार्निंग—इवनिंग वाक को, घूम रहा है आदमखोर गुलदार

यह काम वे पहले भी कर चुके हैं लेकिन उस वक्त उनके खाते में हार आई थी, इसलिए धामी इस बार पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहते हैं जिससे उनकी साख पर तो बट्टा लगे ही पार्टी की भ्ी प्रदेश व देश में छीछालेदर हो। इसलिए आज से धामी ने उन सभी संभावित सीटों की थाह लेनी शुरू कर दी है जहां जहां से उन्हें पार्टी के विधायकों ने चुनाव लड़ने के लिए आफर भेजा है। इनमें से पहली सीट है चंपावत। आज धामी जब बनबसा पहुंचे तो उनके साथ चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी भी थे। गहतोड़ी यहां भी कहना नहीं भूले कि वे धामी के लिए वे चंपावत सीट को त्यागपत्र देकर खाली करने को तैयार हैं।

पिथौरागढ़…इसे कहते हें हौसला: 75 साल के रूद्र ने बीस मिनट तक खूंखार भालू से संघर्ष कर जीती जिंदगी की बाजी

धामी के बनबसा दौरे से यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि धामी इस बार चंपावत विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। हालांकि इस मामले में धामी ने अभी कुछ नहीं कहा है। उनके नजदीकी चाहते हैं कि इस मामले में कोई भी फैसला लेने से पहले धामी उन तमाम सीटों की अच्छी तरह से थाह ले लेना चाहते हैं जहां से उन्हें विधायकों के निमंत्रण मिल रहे हैं। चंपावत सीट धामी को कितनी शूट करेगी यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन पार्टी सूत्र भी मानते हैं कि धामी पहले भी खटीमा से चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थे। वे खटीमा के पूर्व विधायक तो हैं लेकिन इस बार यहां माहौल उनके पक्ष में नहीं था, बची खुची कसर पार्टी के भीतर उनकी टांग खींचने वालों ने पूरी कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा विधानसभाओं में दूरस्थ बूथों के लिए 133 पोलिंग पार्टियां रवाना

उत्तराखंड…दुखद : बस चला रहे चालक की अचानक बिगड़ी तबीयत और कुछ ही देर में उड़ गए प्राण पखेरू

पार्टी सूत्रों के मुताबिक धामी अभी कई अन्य सीटों पर भी इसी प्रकार की जनसभाएं करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच एक खबर यह भी है कि कांग्रेस का एक विधायक भी धामी के लिए सीट छोड़ने को राजी है। हालांकि उस विधायक का नाम अभी सूत्र डिस्क्लोज नहीं कर रहे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में धामी की जनसभा यदि किसी कांग्रेसी विधायक के क्षेत्र में होती है तो शक की सुई उधर ही घूम जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: युवती की गैर इरादतन हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी…हादसा : ठंडी सड़क पर हो रहा था मोआइल फास्ट फूड सेंटर का उद्घाटन, अचानक सिलेंडर में हुआ धमाका और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *