डोईवाला ब्रेकिंग : पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह, चार चोर गिरफ्तार, चुराई गई दस बाइकें बरामद, बिरला यमहा फैक्ट्री के खंडहर में बना रखा था गोदाम

डोईवाला। थाने के पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो यूपी और उत्तराखंड में दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था और चुराई गई बाइकों को लालतप्पड़ स्थित बिरला यमहा फैक्ट्री के खंडहर में छिपा कर रखता था।

पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चुराई गईं पूरी दस बाइकें बरामद की है। पकड़े गए वाहन चोरों में तीन मुरादाबाद के ठाकुरद्वार के रहने वाले हैं जबकि एक उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है।

नैनीताल ब्रेकिंग : होटल के कमरे में मिली महिला की लाश,पति फरार


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला पुलिस थाने में रेशम माजरी निवासी सचिन ने 13 अगसत को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी स्पलैंडर बाइक यूके 07बीएन 4556 उस समय चोरी हो गई जब उसने अपनी बाइक भनियावाला के सतनाम ढाबे के बाहर खड़ी की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की। तकरीबन 35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और इस क्षेत्र के पुराने वाहन चोरों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि इन दिनों इलाके में बाहर से आए कुछ युवक बाइकों की चोरी में लगे हुए हैंं। इस पर पुलिस ने अपने मुखबिर सक्रिए कर दिए।
पुलिस की मेहनत रंग लाई और मुखबिर ने सूचना दी कि दो बाइकों पर सवार होकर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य जौलीग्रांट की ओर से भानियावाला मुख्य मार्ग की ओर आ रहे हैंं।

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग : अगले महीने से खुलेंगे यूपी के प्राइमरी स्कूल, 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक की क्लास आफ लाइन होंगी शुरू

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पेयजल संकट वाले इलाकों में बंटवाया पानी, 13 दिन से लोग पेयजल संकट झेल रहे

इस पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई तीनों युवकों को जीवनवाला के पास पकड़ लिया गया। इनके नाम मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के रहने वाले विपन कुमार, वासुदेव और हरिद्वार का रहने वाला धन सिंह पता चले। उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो वे टूट गए और उन्होंने पुलिस को बता दिया कि जिन पर वे सवार होकर घूम रहे हैं, वे देानों बाइकें भी चोरी की है। उन्होंने बताया कि चुराई गई आठ बाइकें अभी उनके पास हैं। जिन्हें उन्होंने लालतप्पड़ की बंद पड़ी बिरला यमहा फैक्ट्री के खंडहर में छिपा रखा है। इन बाइकों की रखवाली के लिए उन्होंने अपना एक साथ नकुल को बिरला यमहा में बिठा रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन दोस्त

ब्रेकिंग उत्तराखंड : प्रदेश में 24 अगस्त तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, वर्तमान रियायतें रहेंगी जारी, वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके बाहरी लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक नहीं


यह जानकारी मिली तो आनन फानन में लालतप्पड़ के बिरला यमहा के फैक्ट्री के खंडहर में पुलिस ने छापा मार दिया। यहां से गिरोह का एक अन्य सदस्य नकुल तो पुलिस के हाथ लगा ही आठ चुराई गई आठ बाइकें भी बरामद हो गई। नकुल भी मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का ही रहने वाला है।
पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि वे यूपी बिजनौर, उत्तराखंड के हरिद्वार और डोईवाला क्षेत्र में लेागों की बाइकें चोरी करके उन्हें बेचा करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रमुख समाजसेवी योगेश जोशी ने समर्थकों संग थामा कांग्रेस का हाथ

हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट में आया युवक, कटीं दोनों टांगें


उनसे बरामद हाठ बाइकों के नंबर स्पलेंडर प्लस यूके 07 बीएन 4556, सुपर स्पलेंडर यूपी 20 ए एच 4760, प्लैटिना uk07 एबी 5036, स्पलेंडर यूपी 07 जे 9154, सुपर स्पलेंडर यूए 07क्यू 5220, स्पलेंडर uk08 एल 6971, हीरो पेशन यूपी 21 एआर 5403 व स्पलेंडर यूपी एएल 3077 हैं। जबकि सीडी डीलक्स और स्पलेंडर बिना नंबर वाली दो बाइकें भी उनके हवाले से बरामद हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *