हल्द्वानी…मौसम: बूंदाबांदी ने जगाई उम्मीद, बादलों और सूर्य देव के बीच आंख मिचौली जारी

हल्द्वानी। लंबी प्रतीक्षा के बाद आज सुबह आखिर हल्द्वानी की धरती पर इंद्रदेव प्रसन्न होते दिख रहे हैं। सुबह पांच बजे से अचानक बूंदाबांदी शुरू हुई और ठीक सवा छह बजे बरिश तेज हो गई।

हालांकि इससे पहले भी अचानक कुछ देर की बूंदाबांदी के बाद बादलों ने धोखा दे दिया और हल्द्वानी के आसमान से जा उड़े। लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान में भी आज यहां बारिश की जानकारी दी गई है।

काम की खबर… एमबीए एवं बीटेक का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी

इससे लगता है कि आज का दिन कम से कम कुछ देर के लिए बादल हल्द्वानी के आसमान पर टिके रह सकते हैं। फिलहाल कभी तेज कभी कम बारिश का बस यही क्रम जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से आए सवाल, बोर्ड ने दी राहत

सुप्रभात…आज का पंचांग, आज होने वाली परीक्षा, आज का इतिहास, सुनिए श्रीमद भागवत, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

हालांकि आसमान पर बादलों के डेरे से मौसम सुहाना बना हुआ है लेकिन सूरज के चढ़ने के बाद पूरा दिन कैसा बीतेगा यह नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लो आ गई कांग्रेस की चौथी सूची, हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र हरिद्वार से और प्रकाश जोशी नैनीताल सीट से बने प्रत्याशी

उत्तराखंड…मौसम : कल उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ और परसों दून, नैनीताल व चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट


हल्द्वानी के नागरिकों के लिए बारिश की प्रतीक्षा लगातार लंबी होती जा रही है। गर्मी की वजह से बिजली के कट कटे में नमक का काम कर रहे हैं। ऐसे में आज यहां का हर दिल चाहता है कि बारिश की प्रतीक्षा आज पूरी हो ही जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हिमाचल के इन जिलों में आगामी दो दिन भारी बारिश और अंधड़ की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *