हल्द्वानी… ब्रेकिंग : साठ लाख की हेरोइन और ढाई लाख की स्मैक के साथ मेरठ का ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखाानी थाना पुलिस और एसओजी की टीम की संयुक्त कार्रवाई में ब्लाफक तिराहे के पास से एक ड्रग तस्कर को दबोच कर उसके हवाले से साठ लाख रूपये मूल्य की हेरोइन और ढाई लाख से ज्यादा मूल्य की स्मैक बरामद की है। डीआईजी ने इस टीम के बीस हजार रूपये और एसएसपी ने दस हजार रूपये के नकद ईनाम का ऐलान किया है।


मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिटी हरबंश सिंह व सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के दिशा निर्देशन में सीओ आपरेशन लोहनी के नेतृत्व में मुखबिर की खास की सूचना पर थाना मुखानी पुलिस एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम ने ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक ड्रग तस्कर को पकड़ा। उसके हवाले से पुलिस ने 541 ग्राम हेरोइन व 26 ग्राम स्मैक बरामद की।

उत्तराखंड… लो कल्लो बात: कांग्रेस ने लिस्ट फाइनल करने को बनाई एक और कमेटी, निर्विवाद नामों की लिस्ट आज रात या सुबह तक

गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम सोमदत्त बताया गया है। 53 वर्षीय मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के सैनी नियान गांव का रहने वाला है। उससे बरमद हेरोइन की कीमत साठ लाख रूपये तथा स्मैक की कीमत 2.6 लाख आंकी जा रही है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने सफलता हासिल करने वाली टीम को बीस हजार और एसएसपी पंकज भट्ट ने दस हजार रूपये देने का ऐलान किया है।

सितारगंज… एक और बागी : भाजपा में फिर बगावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश राणा ने भाजपा से दिया इस्तीफा, निर्दलीय उतरेंगे

यह भी पढ़ें 👉  यूएस नगर: ड्यूटी जाते वक्त गश खाकर सड़क पर गिरा कर्मचारी, हुई मौत


पुलिस की संयुक्त टीम में सीओ आपरेशन नितिन लोहनी, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, मुखानी थाना अध्यक्ष दीपक बिष्ट, मुखानी थाने के एसआई संजय कुमार, यही के आरक्षी नरेन्द्र राणा,नरेन्द्र ढोक्ती, चन्दन नेगी,एसओजी के आरक्षी त्रिलोक गोस्वामी,कुन्दन कठायत,अशोक रावत, अनिल गिरी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जनता को गुमराह कर रहे हैं भट्ट, जनता के सामने खुली बहस की चुनौती करें स्वीकार- प्रकाश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *