सितारगंज…एकल की बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र

सितारगंज। एकल अभियान अंचल खटीमा कुमाऊं संभाग के अंतर्गत एकल की बहनों ने वन विभाग में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधे।

उप वन क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र पंत ने कहा कि हम लोग अपने परिवारों से दूर रहकर वन विभाग में कार्यरत हैं और हमारा त्योहार हमेशा हमारी ड्यूटी निभाते हुए ही मनाया जाता है, हमें बड़ी खुशी होती है कि हर वर्ष एकल परिवार से बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधे जाते हैं।

भारत लोक शिक्षा परिषद के चेप्टर महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि एकल परिवार गरीब बच्चों की शिक्षा के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है और एकल की बहनों के द्वारा पारिवारिक रिश्तों की मजबूती के तहत वन विभाग में वन कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा बहनों को 15 नीम के पेड़ व 2 पीपल के वृक्ष वितरित किये व पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


उप वन क्षेत्राधिकारी हेम चन्द सिंह नेगी, वन दरोगा राजेन्द्र सिंह, वन दरोगा त्रिलोक सिंह, ललित काला, गोपाल सिंह, वन आरक्षी मोनिका, सोनी लाल सिंह दायमा, सतीश उपाध्याय, सोनू लाल, रीता जोशी, निशा भण्डारी, कुषमा, ज्योति, नीतू, गीतांजलि राणा, बबली राणा, पूजा जोशी, रमिता देवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *