बागेश्वर न्यूज : 15 साल से कार्यरत ठेकाकर्मी को विद्युत अधिकारियों ने काम से निकाला, अब साथियों ने दी अफसरों को यह धमकी

बागेश्वर। विद्युत क्षेत्र विजयपुर के कर्मचारियों ने अपने साथी कर्मचारी की कोरोना काल में नौकरी से विदाई पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ दो मई से झंडा बुलंद करने का ऐलान किया है। बागेश्वर के अधिशासी अभियंता को लिखे पत्र में कर्मचारियों ने कहा है कि नवीन राठौर सयाकोट धरमधर क्षेत्र में पिछले लगभग 15 वर्षों से बतौर लाइनमेन विद्युत विभाग ठेकेदारी प्रथा के तहत काम कर रहे थे।

उनसे बिलों के वितरण का काम भी लिया जाता था। कोरोना काल में बिलों की रिकवरी में भी उन्होंने लक्ष्य प्राप्त करसराहनीय काम किया था। लेकिन दो सप्ताह पहले उन्हें काम से निकाल दिया गया।
अब उनके साथी कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी है कि कल तक यदि नवीन राठौर को काम पर नहीं लिया गया तो दो मई से विजय पुर क्षेत्रके सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर हड़ताल पर चले जाएंगे और इससे फैलने वाली समस्त अव्यवस्थाओं के लिए विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिलाधिकारी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *