नालागढ़…समस्या : दून-नालागढ़ में किसानों को नहीं मिल रही खाद, किसान पूरा दिन लाइन पर लगकर खाली हाथ लौट रहे घर

नालागढ़। बद्दी व नालागढ़ में किसानों को खाद न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन डिपुओं में थोड़ी बहुत खाद आ भी रही है वहां किसानों की लंबी कतारें लगने के कारण किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। 100 बीघा भू मालिकों को मात्र एक-एक बोरी खाद लेकर लौटना पड़ रहा है।


प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें पिछले 10-15 दिनों से फोन आ रहे हैं कि डिपुओं में खाद नहीं मिल रही। चौधरी ने कहा कि ऐसी परिस्थिति आजादी से लेकर आज तक कभी नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी के समय में हर गांव में गरीब लोगों की सुविधा के लिए सस्ते राशन के डिपो खोले गए।

गरीब किसानों को सुविधा देने के लिए सस्ते बीज के केंद्र खोले गए। सब्सिडाइज खाद लोगों को समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाती थी,लेकिन जब से केंद्र व राज्य में यह पूंजीपतियों को स्पोर्ट करने वाली सरकार सत्ता में आई है तब से लेकर किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं।


किसानों की उपज बेचने वाली मंडियों को बंद कर दिया गया है। किसानों की फसलों के दाम में भारी कमी आई है। जो मक्की पिछले सालों में 2000 रूपये प्रति क्विंटल बिकती थी वह आज 1200रु प्रति क्विंटल बिकी है। जो धान की बोरी 3500-4000 में बिकती थी आज वे 1800 रूपये में बिकी है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि जो खाद की बोरी 50 किलो की 250 रुपए में मिलती थी आज वह बोरी घटाकर 45 किलो कर दी गई उसके बावजूद उसका रेट 1200 रुपए कर दिया गया।

रेट को छोड़ भी दिया जाए तो अब मार्केट में खाद की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है डिपो में खाद नाम की कोई चीज नहीं है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए खाद बनाने की फैक्ट्री लगाई थी जो चल रही है। उन खाद बनाने वाली फैक्ट्रीयों की खाद कहां जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : सोलन पुलिस ने आधा किलो से अधिक चरस के साथ दबोचा चौपाल निवासी, चौपाल थाने का हत्यारोपी भी है पकड़ा गया देवेंद्र


उन्होंने प्रदेश के यदि खाद शीघ्र डिपो में उपलब्ध नहीं कराई गई तो कांग्रेस किसानों की इस समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूकेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी इन जरूरी चीजों खाद बीज दवाइयों के लिए किसानों को दर-दर नहीं भटकना पड़ा था। आज दर-दर भटकने के साथ भारी-भरकम रेटों में भी खाद बीज उपलब्ध नहीं है यह सरकर के लिए शर्म की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  एक दूसरे के प्रति बिखराव के लिए एकमात्र भाजपा जिम्मेदार: हीरापाल ठाकुर


कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार शीघ्र किसानों को खाद की सप्लाई सुचारू रूप से करे। इसके अलावा समय रहते गेहूं की कटाई से पहले नालागढ़ व दून में गेहूं खरीद की मंडियों का निरीक्षण कर उनका भी प्रबंध करें।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: परमाणु से 6 दिन में डायरिया के 179 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने भरे सैंपल,रिपोर्ट आना बाकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *