बागेश्वर… गरूड़ नगर पंचायत के परिसीमन की अंतिम प्रस्तावित अधिसूचना जारी, सात दिन के भीतर कराएं अपनी आपत्ति दर्ज

बागेश्वर। नव गठित नगर पंचायत, गरुड़ के वार्ड परिसीमान की अंतिम अधिसूचना, प्रस्तावित अधिसूचना जारी हो गई है। वार्ड के परिसीमन अधिसूचना से संबंधित लोग सात दिन के भीतर लिखित रूप पन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी सीएम इमलाल ने कहा कि नव गठित नगर पंचायत गरुड़ के वार्डों के परिसीमन संबंधित अनन्तिए प्रस्तावित सूची जारी की गई है। जिसमें फुलवाडी गूंठ वार्ड के मोहल्ला बैजनाथ मंदिर, सिंचाई विभाग, कालिका मंदिर ;खफसेर तोक, भकुनखोला वार्ड में अस्पताल, टीट बाजार, गढसेर वार्ड में खंड विकास, बद्रीनाथ मंदिर, रानीखेत, स्याल्दे , मां शीतला मंदिर, वार्ड में कमल तालाब, बयालीसेरा, मस्जिद, नौघर वार्ड में मार्डन राप्रावि नौघर, गोलू मंदिर, राम मंदिर दर्शानी वार्ड में दिल्ली दरबार, बालवाड़ी, गांधी चबूतरा, लालपुल और पाये गरुडगंगा वार्ड में घटवाड़, गोलू मार्केट व रामलीला मैदान मोहल्लो का परिसीमन प्रस्तावित किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति है तो वह सात दिन के भीतर आपत्ति उपलब्ध करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रानीखेत एक्सप्रेस में सीट को लेकर मारपीट, चले जूते-चप्पल, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *