हल्द्वानी…आखिर हल्द्वानी की तपती धरती पर मेहरबान हुए मेघराज, एक घंटे से जोरदार बारिश, तापमान गिरा, उमस छूमंतर
हल्द्वानी। लंबे इंतजार के बाद आज दोपहर बाद हल्द्वानी की धरती पर आखिरकार मेघ बरस ही गए। बरसे भी ऐसे कि पिछले एक घंटे से यहां झमाझम बारिश हो रही है।
उत्तराखंड… SSC MTS Exam : दीन दयाल बन कर पेपर दने पहुंचा आशुतोष, दोनों पकड़े गए
हालांकि आज सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा था लेकिन इससे उमस बहुत बढ़ गई थी। आज दोपहर साढ़े तीन बजे बारिश शुरू हुई जो समाचार लिखे जाने के समय यानी 4बजकर 40 मिनट तक अनवरत जारी है। बारिश के कारण यहां की नालियां ओवर फ्लो कर रही हैं।
इससे तमाम सड़कें लबालब हो गई है। बारिश की वजह से दोपहर तक छाई उमस भी घटी है। और तापमान में भी गिरावट दिखने लगी है।
पिछले एक पखवाड़े से पहाड़ों पर तो बारिश हो रही थी लेकिन हल्द्वानी के हिस्से में बूंदा बांदी के अलावा कुछ भी नहीं आ पा रहा था। इस वक्त हो रही बारिश हल्द्वानी के लिए सीजन की सबसे बड़ी बारिश है।