बागेश्वर ब्रेकिंग : लापरवाही के चलते जिला अस्पताल में लगी आग

सुष्मिता थापा
बागेश्वर। बागेश्वर जिला अस्पताल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अस्पताल के प्रथम तल में अल्ट्रासाउंड रूम के समीप शौचालय में अचानक आग लग गई। समय रहते अस्पताल के कर्मचारी भूपेंद्र और हरीश की सूझ बुझ से आग पर काबू पाया गया। तत्पश्चात अग्निशमन भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार शौचालय में रखे वाशिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और सफाई कर्मचारी ने बताया कि वाशिंग मशीन विगत 6 माह से खराब थी जिसकी सूचना सफाई कर्मचारियों द्वारा अस्पताल प्रशासन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से कई बार दे दी गई थी लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। जिनकी लापरवाही और अनदेखी के चलते ही आज अस्पताल में आग लग गई। सफाई कर्मचारी ने कहा की वो आग लगने से पूर्व ही वाहा पर कपड़े धो रहा था, अगर उसके वहीं रहते समय ही आग लगती तो शायद उसकी जान को भी खतरा हो सकता था। और अस्पताल में उस समय मरीजों की भी काफ़ी भीड़ भाड़ थीं। लेकिन एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *