सेराघाट हादसा अपडेट :पांचों शवों को सीएचसी पहुंचाया गया, विधायक मौके पर पहुंची, विवाह समारोह में शामिल होने गए थे पांचों किशोर, यह हैं नाम

सेराघाट। नदी में डूबे पांचों किशोरों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेराघाट पहुंचाया गया है। गणाई गंगोली की विधायक मीना गंगोला मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि पांचों किशोर एक विवाह समारोहमें शामिल होने के लिए गणाई गंगोली के कूणां व सिमली गांव से सेराघाट गए थे। विवाह समारोह में उनके परिजनों को वर व वधू दोनों पक्षों से निमंत्रण था। पांचों किशोर दो तीन पहले सेराघााट चले गए थे जहां महिला संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। आज बारात गणाई गंगोली पहुंचनी थी। इससे पहले पांचों दोस्तों ने नदी में नहाने की योजना बनाई लेकिन वे नदी की गहराई को भांप नहीं सके और उसमें डूब गए।
नदी में डूब कर मरे किशोरों में कूंणा गांव निवासी 15 वर्षीय रविंद्र कुमार, 15 वर्षीय साहिल कुमार,16 वर्षीय राहुल कुमार, 16 वर्षीय पीयूष कुमार और सिमाली गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित कुमार शामिल हैं। बच्चों की मौत की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। विधायक मीना गंगोला भी मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक है। मृतक बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। विधायक अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें सांत्वना दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीर सात फेरे के बाद दुल्हन पहुंची वोट डालने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *