हिमाचल…ब्रेकिंग : सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, दो गंभीर

मंडी। सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से बीमार हो हैं। बीमारों का मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों ने ये शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी थी बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था।

बीती रात को 7 लोगों ने इस शराब को खरीदा और घर जाकर इसका सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लग गई। परिजनों ने इन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया। अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो का उपचार जारी है। मृतकों में तीन लोग सलापड़ पंचायत के और दो लोग डैहर व कांगू पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हल्द्वानी… कोरोना : शहर में दस नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने, देखें पूरी लिस्ट

इस घटना के बाद सलापड़ क्षेत्र के लोगों में यहां पनप चुके शराब माफिया के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया काफी लंबे समय से सक्रिय है। चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर यहां पर बेची जाती है और उसी के कारण आज लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कई बार शिकायत देने के बाद भी इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।


घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर मेडिकल कालेज नेरचौक पहुंचे और बीमार लोगों का हालचाल जानने के साथ ही मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने इलाके में दबिश देकर छापेमारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग: बगलैहड में कांड का हत्यारोपी दो साथियों समेत गिरफ्तार

जो लोग भी इस काले कारोबार में संलिप्त होंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस घटना पर दुख जताया है। विधायक ने बताया कि सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और प्रशासन की तरफ से भी 4-4 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम

वहीं बीमार लोगों के उपचार का सारा खर्च सरकार उठाएगी। फौरी राहत के तौर पर 50-50 हजार की राशि दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *