लालकुआं… नेताओं पर गुस्सा: बाढ़ पीड़ित युवा भाजपा नेताओं पर बरसे, मंडल अध्यक्ष बोले- हम तुम्हारे लिए मर रहे हैं ऐसे ही, नहीं आएंगे यहां

लालकुआं। बिंदुखत्ता में आज शाम आपदा पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे भाजपा नेताओं को गांव के युवाओं ने खूब खरी खरी सुनाई। थोड़ी बहुत तकरार के बद भाजपा के नेताओं ने वहां से निकलना ही उचित समझा।

दरअसल भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन वहां युवाओं ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। उल्टे उन्हें खरी खरी सुना दी। कल भी इस क्षेत्र में सांसद और विधायक के पहुंचने पर एक युवक के अपनी परेशानी बताने पर विधायक नवीन दुम्का के मुस्कराने पर युवक ने उन्हें तपाक से जवाब दे दिया था कि उसने कोई चुटकुला नहीं सुनाया जो आप मुस्करा रहे हैं।

इस पर सांसद अजय भट्ट ने मामले को जैसे तैसे संभाला। लेकिन आज फिर बिंदुखत्ता क्षेत्र में युवाओं ने भाजपा नेताओं के सामने ही उन्हें खरी खरी सुना दी।

प्रदीप बिष्ट तो महौल बदलते देख किनारे हो गए लेकिन मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी काफी देर तक युवक को समझाने की कोशिश करते रहे अंततः वे भी वहां से चले गए। कल और आज दोनों ही दिनों के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी काफी देर तक युवकों को समझाते रहे कि बात करते हैं। जब युवक नहीं माने तो जोशी ने यह कहते हुए विदा ली कि ऐसे ही हम मर रहे हैं यहां, नहीं आएंगे, पचासों फोन आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: दिल्ली सरकार के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, फंसाने और धमकाने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *