वाह जी… व्यापारी से 40 हजार रुपए वसूलने पर चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

कानपुर । वसूली के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ने चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस वालों ने एक व्यापारी को जुआ खेलने का आरोप लगाकर उठा लिया था। इसके बाद 40 हजार रुपए वसूलने के बाद छोड़ा था। व्यापारी की शिकायत पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच बैठाई थी। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर चारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


एसीपी सीसामऊ निशंक शर्मा ने बताया कि कर्नलगंज के लियाकत चूड़ी व्यापारी हैं। लियाकत के मुताबिक 26 जुलाई को दोस्त बबलूएसीबूएसलमान समेत छह लोगों के साथ घर पर ताश खेल रहे थे।

इस दौरान कर्नलगंज थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, सिपाही बलवेंद्र पाल, श्याम सिंह और धीरेंद्र ने छापा मारकर सभी को उठा लिया। कानपुर हिंसा के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 40 हजार रुपए वसूला और इसके बाद छोड़ दिया।

मामले की जांच में पुलिस कर्मियों पर लगाए गए वसूली के आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कुमाऊं में पांच जगह धधके जंगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *