हल्द्वानी…बाघ की दो खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीमें पिछले एक माह से तस्करों पर नजर रखे हुई थीं।

तस्करों के पास से दो खाल व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की डीएफओ डॉ अभिलाषा सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र से वन्यजीव तस्कर हरिद्वार निवासी बंटी नाथ, जालंधर पंजाब निवासी रामधारी, होशियारपुर पंजाब निवासी श्यामलाल उर्फ काला, नवा शहर पंजाब निवासी हरिद्वारी पुत्र तोताराम को गिरफ्तार किया गया है।

सितारगंज…पति या दुश्मन: पति को गुलछरों पर टोकना महिला को पड़ा भारी, ससुरलियों ने की गला दबाकर मारने की कोशिश, केस दर्ज

तोताराम कुख्यात वन्यजीव तस्कर के रूप में जाना जाता है। ऐसे में उसके बेटे हरिद्वारी की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम के साथ बरहनी के रेंजर आरएन गौतम, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश चन्द्र तिवारी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *