हल्द्वानी…सावधान : चार श्रमिक कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, सुबह बेहोश मिले, आप भी न करें यह जानलेवा काम

हल्द्वानी। भवाली के घोड़ाखाल रोड पर तीन मोड़ पर किराये के कमरे में रह रहे बाजपुर के चार श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया जहां कोरोना की परिस्थितियों से निपटने के लिए रखे गए आक्सीजन के सिलेंडर से उन्हें आक्सीजन दी गई। अभी भी चारों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है हालांकि अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


मिल रही जानकारी के अनुसार बाजपुर निवासी चार श्रमिक 19 वर्षीय जुनैद,21 वर्षीय इकबाल, 23 वर्षीय शाकिर और 27 वर्षीय सलमान मजदूरी के सिलसिले में मीन मोड़ के पास कमरा किराये पर लेकर रहते हैं। उनके कुछ अन्य साथी भी आसपास कमरे किराये पर लेकर रहते हैं।

हाथरस…ब्रेकिंग: हाथरस रेप पीड़ित के परिवार ने ठुकराया विधायकी का टिकट, जताई यह मजबूरी

ठंड अधिक होने के कारण उक्त चारों युवक कमरे में अंगीठी रखकर उसे सेकते थे। कल रात भी उन्होंने सुलगती हुई अंगीठी कमरे में रखी और उसे सेकते हुए ही उन्हें नींद आ गई। रात भर कमरे में अंगीठी सुलगने की वजह से बंद कमरे में आक्सीजन की कमी के कारण चारों बेहोश हो गए।

ब्रेकिंग…ससुराल वालों की ज्यादती से तंग आकर नौ महीनों से मायके में रह रही विवाहिता ने लगाई फांसी, छोड़ा यह सुसाइड नोट

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद

सुबह समय पर नहीं उठने के कारण उनके साथियों ने उन्हें कमरे के बाहर से काफी आवाजे मारीं। उनके मोबाइल परफोन भी किये गए। लेकिन जब चारों में से किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला तो साथियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कल होगा मतदान, 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज हो रहीं रवाना

नई दिल्ली… पाकिस्तानी आतंकी साइंटिस्ट आफिया को छुड़ाने के लिए अमेरिका में आतंकी हमला, 4 को बनाया बंधक

अंदर चारों अपने अपने बिस्तरों पर बेहोश पड़े मिले।
साथी चारों को लेकर सीएचसी भवाली पहुंचे। जहां उन्हें चिकित्सकों ने आक्सीजन देकर उनके प्राण बचा लिए। अब तीनों पहले से ठीक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 11 बजे तक 13% वोटिंग, हरिद्वार में EVM पटकी, हिरासत में मतदाता

सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *