अल्मोड़ा…स्वयं को गैस एजेंसी कर्मचारी बताकर सास बहू को लगा गया 3500 का चूना, चौघानपाटा की गैस एजेंसी के बाहर की घटना

अल्मोड़ा। लोगों में जागरूकता आने के बाद ठगों ने भी ठगी के एक से एक नए जुगाड़ ढूंढ निकाले हैं। यहां के चौघानपाटा स्थित गैस एजेंसी के बाहर भी शातिर ठग ने सास बहू को अपना निशाना बनाया। इस मामले में कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है।


दरअसल अल्मोड़ा के धामस निवासी प्रकाश चंद्र ने कल कोतवाली पुलिस में दी गई तहरीर में बताय था कि उसकी मां पार्वती देवी और पत्नी 19 जुलाई को अल्मोड़ा के चौघानपाटा स्थित गैस एजेंसी गई थी।

हल्द्वानी…ये क्या हो रहा है: घर से स्कूल के लिए निकली एक और किशोरी लापता, दो जोड़ी कपड़े और आठ हजार रूपये भी ले गई साथ

यहां आफिस के बाहर उन्हें एक अंजान व्यक्ति मिला जिसने बताया कि वह गैस एजेंसी में ही काम करता है। महिलाओं ने उसे बताया कि उन्हें डीबीसी कनेक्शन चाहिए तो उस व्यक्ति ने कहा कि वह यह काम करवा सकता है। उसनके महिलाओं ने से अपने कागजात व पैसे मांगे। इस पर पार्वती देवी ने उसे कागजात व साढ़े तीन हजार लोग उस व्यक्ति के थमा दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : सिल्कयारा सुरंग के पास खाई में गिरी शॉटक्रिट मशीन, पिथौरागढ़ के युवक की मौत

उत्तराखंड… कोरोना : देहरादून और नैनीताल में कोेरोना धमाका, प्रदेश में मिले 189 नए केस, दो ने तोड़ा दम


लेकिन जब दोबारा महिलाओं ने एजेंसी में जाकर उस व्यक्ति की तलाश की तो वह व्यक्ति नहीं मिला। कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि इस हुलिए का कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में काम नहीं करता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लो आ गई कांग्रेस की चौथी सूची, हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र हरिद्वार से और प्रकाश जोशी नैनीताल सीट से बने प्रत्याशी

हल्द्वानी…चोरों की शामत : इंद्रानगर में चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने तो रामनगर में डंपर की बैटरी चुराते युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी जीएमएफएक्स के प्रमोटर और पार्टनर के खिलाफ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी का केस, जांच जारी


अब प्रकाश चंद्र की शिकायत को दर्ज करके अल्मोड़ा पुलिस ने उस शातिर ठग की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *