हल्द्वानी…ये ते हद ही हो गई: गदरपुर बैंक से ड्यूटी करके लौट रही युवती से बेलबाबा के पास रोडवेज बस में छेड़छाड़, पुलिस को दी सूचना तो धमकी देकर भागा आरोपी

हल्द्वानी। गदरपुर की एक बैंक में तैनात हल्द्वानी निवासी युवती को बस में आते समय एक व्यक्ति के छिछोरेपन का सामना करना पड़ गया। युवती ने जब युवती ने रोडवेज की बस को टीपीनगर पुलिस चौकी के पास रुकवाया तो वह व्यक्ति उसे धमकाने लगा। जाते जाते उस व्यक्ति ने युवती को अपना नाम भी बताया।


महिला ने रात को ही पुलिस के पास पहुंच कर मामले की तहरीर सौंपी। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरूकर दी है।मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवती गदरपुर की एक बैंक शाखा में काम करती है।

कल शाम महिला बैंक कर्मी गदरपुर से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। बस बेलबाबा के पास पहुंची तो महिला कर्मीके की सीट के पीछे बैठा एक व्यक्ति उसकी बगल की सीट पर आ बैठा। उसने महिला के पैरों को अपने पैरों से स्पर्श करना शुरूकर दिया।

महिला द्वारा विरोध दर्ज करने पर भी वह नहीं माना और उससे और सटकर बैठक गया। इसके बाद तो आरेापी महिला के शरीर कोही स्पर्श करने लगा। महिला ने चुपचाप 1090 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और टीपी नगर के पास बस को रकवाया । बस रुकवाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम ललित चन्द्र बताते हुये युवती को धमकाने लगा।


युवती ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी और उसके खिलाफ कार्रवाही की मांग की। देर रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफमुकदमादर्ज करके मामले की छानबीन व उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग टीमें रवाना, 16 किमी की पैदल यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *