सुप्रभात, जानिए आज का पंचांग, ऐसे करें मां कालरात्रि का पूजन, सुनें भजन, आज का इतिहास और भी बहुत कुछ

ग्रेगरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 285वॉ दिन है। साल में अभी और 80 दिन बाकी है। आज सप्तमी का नवरात्र है। सूर्योदयः- प्रातः 06:13:11 सूर्यास्तः- सायं 05:47:00

आज का पंचांग
12 अक्टूबर 2021,मंगलवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्य दक्षिणायन,
शरद ऋतु, अश्विन माह, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि 21:48:39 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि,
सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव जी हैं तथा अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिवजी हैं। मूल नक्षत्र 11:26:00 तक तदोपरान्त पूर्वा अषाढ़ा नक्षत्र, मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तथा पूर्वा अषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र हैं। शोभन योग 08:49:37 तक तदोपरान्त सुकर्म, शुभ गुलिक काल 12:07:00 से 01:34:00 तक, दिशाशूलः आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। आज का राहु काल 03:01:00 से 04:28:00 तक, इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है।

देखें, ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा

सुनिए मां भगवती के भजन

आज सप्तमी है, ऐसे करें मां काल रात्रि का पूजन

सबसे पहले चौकी (बाजोट) पर माता कालरात्रि की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद गंगा जल या गोमूत्र से शुद्धिकरण करें। चौकी पर चांदी, तांबे या मिट्टी के घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें।
उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका(सात सिंदूर की बिंदी लगाएं) की स्थापना भी करें। इसके बाद व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा माता कालरात्रि सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें।
इसमें आवाहन, आसन, पाद्य, अध्र्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करें।
मां दुर्गा के सातवें स्वरूप का नाम कालरात्रि है। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। ये तीनों नेत्र गोल हैं। इनकी नाक से अग्रि की भयंकर ज्वालाएं निकलती रहती हैं। इनका वाहन गधा है।
आरती
जय-जय-महाकाली, काल के मुह से बचाने वाली॥ दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा, महाचंडी तेरा अवतार॥ पृथ्वी और आकाश पे सारा, महाकाली है तेरा पसारा॥ खडग खप्पर रखने वाली, दुष्टों का लहू चखने वाली॥ कलकत्ता स्थान तुम्हारा, सब जगह देखूं तेरा नजारा॥ सभी देवता सब नर-नारी, गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥ रक्तदंता और अन्नपूर्णा, कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥ ना कोई चिंता रहे बीमारी, ना कोई गम ना संकट भारी॥ उस पर कभी कष्ट ना आवें, महाकाली माँ जिसे बचाबे॥ तू भी भक्त प्रेम से कह, कालरात्रि माँ तेरी जय॥

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज…सेर गलोटिया गांव में अग्निकांड से बेघर हुई महिला से मिले सीपीएस संजय अवस्थी, बंधाया ढांढस

हमारे साथ करें दुर्गाशप्ती का पाठ

आज का इतिहास
अमेरिका की खोज करने वाले क्रिस्टोफर कोलम्बस को मेरीलैंड के बाल्टीमोर में पहला स्मारक समर्पित 1792 को किया गया।
ब्रिटेन और फ्रांस की सेना ने चीन की राजधानी बीजिंग पर 1860 में कब्जा जमाया।
ब्रिटिश सरकार ने 1871 में क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया गया जिसके तहत 160 स्थानीय समुदायों को अपराधी जाति घोषित कर दिया गया।
अमरीकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने 1901 में राष्ट्रपति भवन का नाम एक्जीक्यूटिव मेनसन से बदल कर व्हाइट हाउस कर दिया था।
पहली बार अमेरिका के बोस्टन में चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक बच्ची के लिए ‘आयरन लंग’ नाम की मशीन का इस्तेमाल 1928 को किया गया।
अमेरिकी न्याय विभाग ने 1933 में अमेरिकी सेना से अलकार्ट्ज द्वीप का अधिग्रहण किया।
विश्व में पहली बार सोवियत संघ ने 1964 में आज ही के दिन बिना स्पेस सूट पहनाए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा था।
मध्य अफ्रीका में स्थित देश ईक्वाटोरियल गिनी को 1968 में स्पेन से स्वतंत्रता मिली और यह दिन इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
12 अक्टूबर – जनवरी 87 से आगामी 5 वर्षों के लिए जेवियर परेज द कुइयार सं.रा. संघ के महासचिव 1986 में निर्वाचित।
अमेरिकी संसद ने यहां के ध्वज को नष्ट करने पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को मंजूरी 1989 को दी।
मिस्त्र की राजधानी काहिरा में 1992 को भूकंप से करीब 510 लोगों की मौत।
अल्जीरिया के सिदी दाउद में 1997 को 43 लोगों का नरसंहार।
अमेरिकी संसद ने 1998 में ऑनलाइन कॉपीराइट विधेयक को पारित किया।
पाकिस्तान में 1999 को सेना द्वारा तख्ता पलट के बाद जनरल परवेज मुशर्रफ़ सत्ता पर क़ाबिज़, संयुक्त राष्ट्र की गणना के अनुसार छ: अरबवाँ शिशु का सरायेवों में जन्म, अंतरिक्ष अन्वेषण यान गैलिलियो बृहस्पति ग्रह के ज्वालामुखीय चन्द्रमा आई.ओ.के. नजदीक पहुँचा।
अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ फ़्लोरिडा से अंतरिक्ष में 2000 को प्रक्षेपित।
संयुक्त राष्ट्र और उसके महासचिव कोफी अन्नान को संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा 2001 में की गई।
यूरोपीय पर्यवेक्षकों ने 2002 को पाकिस्तान में सम्पन्न चुनावों में धांधली का आरोप लगाया।
बाली के एक नाइटक्लब में 2002 को आतंकवादी हमले में 202 लोगों की मौत।
पाकिस्तान ने गौरी-1 मिसाइल का परीक्षण 2004 में किया।
चीन ने 2005 ई. को अपना दूसरा अंतरिक्ष यान शेन्जू-6 2 अंतरिक्षयात्रियों के साथ पृथ्वी की कक्षा में भेजा था।
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अलगोर व संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय पैनल (आईपीसीसी) को संयुक्त रूप से वर्ष 2007 का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।
रायबरेली के लालगंज में रेल कोच फैक्ट्री के लिए तीन माह पहले दी गई लगभग पाँच सौ एकड़ ज़मीन उत्तर प्रदेश सरकार ने 2008 में वापस ली। केरल की सिस्टर अल्फोंसा भारत की पहली महिला संत बनी।
फैलिन (चक्रवात) ने 2013 में ओडिशा तट पर दस्तक दी।
वियतनाम की एक पटाखा फैक्ट्री में 2013 को बम धमाके से 15 लोगों की मौत।
इवो मोरालेस 2014 में दोबारा बोलीविया के राष्ट्रपति चुने गए।
12 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
पहले क्रांतिकारी और बाद में गाँधी जी की अनुयायी पेरीन बेन का जन्म 1888 में हुआ।
प्रसिद्ध वैज्ञानिक आत्माराम का जन्म 1908 में हुआ।
डॉन ब्रैडमैन के ज़माने के महान् भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय मर्चेन्ट का जन्म 1911 में हुआ।
भाजपा की लोकप्रिय नेता और ‘ग्वालियर की राजमाता’ विजियाराज सिंधिया जी का जन्म 1919 हुआ था।
प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पंजाब के राज्यपाल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटील का जन्म 1935में हुआ।
प्रसिद्ध उर्दू शायर और गीतकार निदा फ़ाज़ली का जन्म 1938 में हुआ।
शिवकुमार ‘बिलगरामी’ का जन्म 1963 में हुआ वे समकालीन गीतकार एवं ग़ज़लकार हैं जो अपने मौलिक लेखन और चिंतन के लिए जाने जाते।
समाजशास्त्र किरण मिश्रा का जन्म 1980 में हुआ।
12 अक्टूबर को हुए निधन
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी डा. राममनोहर लोहिया का निधन 1967 में हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : रामलाल मारकंडा ने कई नेताओं के साथ छोड़ी भाजपा, शिमला में रिज पर एनएसयूआई ने रवि ठाकुर और हर्ष महाजन को घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *