सुप्रभात : पढ़िए आज का पंचांग, भगवान भोले नाथ के प्रसन्न करें इस भजन से और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

सूर्योदय 6:59एएम सूर्यास्त 5:35 पीएम
आज का पंचांग

6 दिसंबर 2021, सोमवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943,सूर्य दक्षिणायन, हेमन्त ऋतु, मार्गशीर्ष माह, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि 09:50:50 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि26 बजकर 33 मिनट तक तदोपरान्त चतुर्थी तिथि, द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं। पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र 26:19:43 तक तदोपरान्त हस्त नक्षत्र, पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं तथा हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव जी है। गंड योग 20:04:09 तक तदोपरान्त शुक्ल, दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें। शुभ गुलिक काल 01:29:00 P.M से 02:47:00 P.M तक, आज का राहु काल 08:17:00 A.M से 09:35:00 A. M तक, इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है।
आज की सुबह भगवान भोलेनाथ का पुण्य स्मरण

आज का राशिफल

‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे। लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी आपको रह सकती है। माता के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिन्तित रह सकते हैं। 
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है। आपको नियमित कामों को ही महत्व देना होगा। नये काम की शुरुवात के लिए आज का दिन अच्छा नही है। आज आप  बेबजह की आशंकाओं में भी उलझे रह सकते हैं।
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ है।आपके प्रास्तावित काम पूरे हो सकते हैं। यदि आप व्यवसाय स्थापित करने के बारे में विचार कर रहे हैं,तो आज  आपकी योजना फलीभूत हो सकती है। आपके घर में कोई मांगलिक उत्सव भी हो सकता है । किसी परिजन से भी आपको खुशी मिल सकती है।
कर्क राशि-आज आपको किसी विषय वस्तु से खुशी मिल सकती है। आपके अधूरे कार्य भी पूरे हो सकते हैं। यदि आपकी पदोन्नति किसी कारण से रुकी हुई है, तो आज पदोन्नति का रास्ता खुल सकता है।                                                                     

सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है।आपके दैनिक कार्य निर्विवाद रूप से चलते रहेंगे। लेकिन कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण आप चिन्तित रह सकते हैं।
कन्या राशि-आज आपको काम के सिलसिले में अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। लेकिन जो लोग नौकरी व्यवसाय की तलाश में हैं, उन्हें आज अच्छे मौके भी मिल सकते हैं। आज आपको परिवार के किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है।
तुला राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। खासकर उन लोगों को अच्छी सफलता मिल सकती है,जो किसी योजना पर या तो काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं,उन्हें भी आज सफ़लता मिल सकती है।                             

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़: बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी जोड़ मेला, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गुरु कुंड में आस्था की डुबकी

वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। आपके रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। दैनिक कार्य आपके यथावत चलते रहेंगे। आज आप नौकरी व्यवसाय हेतु गृहनगर से दूर भी जा सकते हैं।                                                                         

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अमित शाह की जनसभा कोटद्वार में, बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की

धनु राशि-आज का दिन आपके लिए ख़ुशी और सफलता लेकर आने वाला है। आपकी कोई बहुप्रतीक्षित योजना  सफल हो सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में सम्मान और सराहना भी मिल सकती है।
मकर राशि-आज आप नौकरी व्यवसाय के सिलसिले में घर से घर से दूर जा सकते है। दैनिक कार्य आपके यथावत चलते रहेंगे। लेकिन दैनिक कार्यों के अतिरिक्त कोई काम करना चाहते हैं, तो उसमें काफी रुकावटें आ सकती है। धन अपव्यय की भी संभावना आज बन सकती है।
कुम्भ राशि-आज आपको किसी परिजन या मित्र पक्ष से सहयोग मिल सकता है। आपके रुके हुए कार्य भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकते हैं,आर्थिक लाभ की संभावना भी बन रही है। बड़े भाई-बहिन की तरफ से भी आपको ख़ुशी मिल सकती है। अतः आज का दिन आपके लिए सफलतादायक रह सकता है।
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए वैसे तो ठीक ही है,अर्थात आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे लेकिन स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नही है। आप पेट विकार,कफ की अधिकता,शारीरिक आलस्य आदि के कारण परेशान रह सकते हैं। किसी नये काम की शुरुआत में भी रुकावटें आ सकती है। आपका दिन शुभ हो

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज..।। चोर शीशे पर लिख गए - चोरी तो की , पर सोना नहीं मिला है…माफ करना

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *