सुप्रभात…आज का पंचांग, आज होने वाली परीक्षा, पवनपुत्र हनुमान का ध्यान करें इस भजन से और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

19 जुलाई 2022, मंगलवार, मंगला गौरी व्रत,नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षा आज, सूर्योदयः प्रातः 05:18:00, सूर्यास्तः सायं 06:42:00
आज का पंचांग
विक्रम संवतः 2079, शक संवतः 1944, आयनः दक्षिणायन, ऋतुः वर्षा ऋतु, मासः श्रावण माह पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः षष्ठी तिथि 07:50:00 तक तदोपरान्त सप्तमी तिथि। षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं तथा सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य देव हैं। उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र 12:12:00 तक तदोपरान्त रेवती नक्षत्र, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं। रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध देव हैं। अतिगंड योग 13:48:00 तक तदोपरान्त सुकर्म योग, शुभ गुलिक काल12:27:00P.M से 02:10:00P.M तक। आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए,
राहुकालः राहु काल 03:53:00 P.M से 05:36:00P.M बजे तक। यह तिथि यात्रा, पितृ कर्म, मंगल कार्य आदि के लिए शुभ है।

आज होने वाली परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 19 जुलाई को सीयूईटी 2022 की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। एनटीए ने साफ कर दिया है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए सेंटर पर ही परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थियों की एग्जाम सेंटर बदलने की मांग पूरी नहीं हुई है. एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन उसकी वेबसाइट nta.ac.in और cuet.samarth.nta.ac.in पर पढ़ सकते हैं।
यह सीयूईटी परीक्षा 2022 का फर्स्ट फेज चल रहा है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई को हुई थी। फर्स्ट फेज की परीक्षा 20 जुलाई को संपन्न होगी। परीक्षा का आयोजन देश और विदेश के 510 शहरों में किया जा रहा है। सीयूईटी 2022 के जरिए 86 विश्वविद्यालयों में एडमिशन होंगे। इसमें से 43 केंद्रीय विवि, 13 राज्य विवि और 12 डीम्ड विवि व 18 निजी विवि शामिल हैं। इसके लिए कुल 9,50,804 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
परीक्षार्थी इन नियमों का रखें ख्याल
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम में पहुंचें, अन्यथा परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान सख्ती से कोविड-19 के नियमों का पलान करें। फेस मास्क पहनें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और अपना सेनेटाइजर साथ रखें। CUET 2022 परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपना एक आईडी प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर छात्र अपने एलॉट किए गए सीट पर ही बैठें। परीक्षा केंद्र पर ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री) लेकर न जाएं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, पेजर, कैलकुलेटर, कैमरा आदि लेकर जाने की मनाही है।
आज मंगलवार है, सुनें मारूति नंदन हनुमान के ये शानदार भजन

आज के दिन इन प्रसिद्ध लोगों का हुआ था जन्म
1827 – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के प्रथम क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म हुआ था।
1894 – बंगाल के मुस्लिम नेताओं में से एक ख़्वाजा नजीमुद्दीन का जन्म हुआ था।
1909 – मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री नालापत बालमणि अम्मा का जन्म हुआ था।
1925 – द्वितीय, तीसरी, चौथी, पाँचवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य दिनेश सिंह का जन्म हुआ था।
1948 – भारत के भूतपूर्व 39वें मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का जन्म हुआ था।
आज इनकी है पुण्यतिथि
2018 – हिन्दी साहित्यकार, शिक्षक एवं कवि सम्मेलनों के मंचों पर काव्य वाचक एवं फ़िल्मों के गीत लेखक गोपालदास नीरज का निधन हुआ था।

आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए अपना आज का राशिफल
‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मेष राशि-आज का दिन भी आपके लिए थोड़ा संघर्षकारक सकता हैं, हालाँकि आप सकारात्मक सोच-विचार के साथ दिन की शुरुआत करेंगे,और कामकाज के प्रति आपका समर्पण भी पूरा रहेगा। पारिवारिक विवाद व वाहन संबंधी कुछ समस्या भी हो सकती है। आप उन समस्याओं अथवा चिंताओं के निराकरण हेतु गम्भीरता पूर्वक विचार कर सकते है, जो समय अन्तराल में आपके साथ घटित होती रहती हैं। किसी कारणवश मूल गांव के प्रति भी आपका झुकाव आज बन सकता है।

वृष राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके द्वारा कामकाज को लेकर जो भी प्रयास किये जायेंगे, उनके परिणाम आपके अनुकूल होंगे। पैसों संबंधी कोई मामले उलझे हुए हैं, या कहीं आपका पैसा रुका हुआ है, तो आज वापसी की अच्छी संभावना बन रही है। टीम लीडर के तौर पर काम करने वालों को आज सहकर्मियों से बहुत ही अच्छा सहयोग मिल सकता है। महत्वपूर्ण लोगों से भी आपके आपके संबंध स्थापित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  15 अप्रैल को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में युवाओं से करेगे संवाद- गोपाल भट्ट

मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है।नौकरी व्यवसाय से जुडे लोगों को को आज उन्नती और प्रगतिकारक मौके मिल सकते हैं। रोजगार से जुड़ने के मौके भी आपको हासिल हो सकते हैं। आज आप पूँजि का निवेश भी कर सकते हैं अथवा आपके बैंक बैलेंस में इज़ाफ़ा हो सकता है। आसपास या कार्यस्थल में आपको नई पहचान भी आज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  खेलों के उत्थान के लिए कोई बजट नहीं दिला पाए अनुराग ठाकुर : संदीप सांख्यान

कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। आज आपके मन मस्तिष्क में क्रिएटिव विचारों की प्रधानता रहने वाली है। आज के आत्म अवलोकन से आप किसी गलत आदत से छुटकारा पा सकते हैं। रुके हुए काम आपके आगे बढ़ सकते हैं। विदेश यात्रा को लेकर आपके काम बन सकते हैं। लेकिन कार्यस्थल में आज भी विवाद होने की संभावना बन रही है।

सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है। क्रोध के कारण आप किसी विवाद में उलझ सकते हैं। अति महत्वकांक्षी होना भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है। कहीं धन निवेश का विचार बन रहा हो,तो आज विचार टाल देना उचित रहेगा। यदि आप योग,आयुर्वेद और शोध संबंधी कार्यों से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपके करियर में उछाल आया सकता है।
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ है। आपके रुके हुए कार्य सुधरने शुरू हो सकते हैं। आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो, आज वापसी के लिए प्रयास तेज करें। जीवनसाथी की ऒर से आपको ख़ुशी मिल सकती है। यदि आप अविवाहित हैं,तो आज आपको आपसे बड़े ओहदे वाले लड़के/लड़की का रिश्ता मिल सकता है। आपको रोज़गार से जुड़ने के भी अच्छे अवसर आज मिलने वाले हैं।

तुला राशि-आज का दिन आपके लिए उपलब्धि कारक रहने वाला है। आपके रुके हुए कार्य सफलता की ओर आगे बढ़ने शुरू होंगे। विवाद अथवा अदालत संबंधी यदि कोई मामले हैं, तो आज काफी हद तक उनका निपटारा हो सकता है। लोन लेने संबंधी लंबित मामले भी आज सुलझ सकते हैं।
वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला है। आपके दैनिक कार्य तो प्रभावित नही होंगे,लेकिन जल्दबाजी में आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। बच्चों की तरफ से आपको चिंता रह सकती है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है, ख़ासकर उच्छशिक्षा में प्रवेश पाने वाले छात्रों को आज उपलब्धि मिल सकती है। यदि आप उपदेशक या सलाहकार की भूमिका से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  13 अप्रैल 2024, शुक्रवार, आज का दिन और आपका राशिफलआज का राशिफल

धनु राशि-आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है। आपके दैनिक कार्यों में आंशिक व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। आज आप जमीन,मकान,वाहन आदि को खरिदने व बेचने के मामले में जोखिम पूर्ण कदम उठा सकते हैं। जो उचित न होगा। परिवारी जनों के प्रति अथवा किसी ख़ास निजि परिजन के प्रति आपका अत्यधिक झुकाव भी आज हो सकता है।
मकर राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपके प्रस्तावित कार्य अपेक्षा के अनुसार सफलता की ओरआगे बढ़ेंगे। आपके पुराने संबंधों का आज आपको भरपूर फायदा होगा। आज आप किसी लाभप्रद यात्रा पर भी आ सकते हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों से आपको सहयोग मिलेगा।
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नती और प्रगतिकारक अवसर प्राप्त होंगे। रोज़गार पाने के लिए संघर्षरत युवाओं को आज अच्छे मौके मिल सकते हैं।
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए काफ़ी शुभ है। आज आपका बौद्धिक चिंतन काफी ऊंचा और सर्जनात्मक रहने वाला है। आप अपनी क्षमताओं और योग्यता का आज भरपूर लाभ उठा सकते हैं। नौकरी में आपकी पदोन्नति और व्यवसाय में उन्नति संभव है। आज आपका रुझान ध्यान,मंत्र जप व धार्मिक गतिविधियों में अधिक रह सकता है। यदि आप अधिकारी वर्ग से हैं,तो आज आपको सरकार से कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफ़ी अच्छा है। कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है।
आपका दिन शुभ हो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *