पिथौरागढ़…सरकारी चिकित्सक ने दी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को परिवार सहित उठा लेने की धमकी, केस दर्ज

पिथौरागढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट में तैनात एक चिकित्सक के लगातार गैरहाजिर होने पर वेतन रोकने की कार्रवाई करने वाले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को आरोपी चिकित्सक ने परिवार सहित उठा लने की धमकी दे डाली।

यहीं नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


दी गई शिकायत में पिथौरागढ़ के अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा. आर के जोशी ने कहा है कि उनके अधीन डीडीहाट, कनालीछीना, बिण एवं मुनाकोट
विकास ख्ंाड आते हैं। सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र डीडीहाट में तैनात चिकत्साधिकारी डा. सलीम के 17 सितंबर 2022 से डयूटी से गैर हाजिर होने के की सूचना स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन प्रभारी चिकित्साधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने व्हाट्सअप के माध्यम से उन्हें दी।

इस सूचना के बाद उन्होंने अपने स्तर से तत्काल कार्रवाई करते हुए डा. सलीम का मासिक वेतन आहरित न किए जाने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं उप कोषाधिकारी डीडीहाट को पत्र प्रेषित कर दिया। इसके बाद डा. सलीम का वेतन रोक दिया गया।


इसी बात से नाराज डा. सलीम अपने सहयोगी डाक्टर से फोन पर बात करते हुए उनके परिवार एवं उनके जमकर गालियां दीं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि डा. सलीम ने उनके परिवार को उठा लेने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में डाला वोट, जनता से की ये अपील

इसकी रिकार्डिंग चिकित्सक ने डा. आरके जोशी को भेज दी। डा. जोशी का कहना है कि वे डा.सलीम की आवाज को अच्छी तरह से पहचानते हैं। डा. जोशी ने पुलिस सये आग्रह किया है कि वह डा. सलीम के खिलाफ कार्रवाई करे। पुलिस ने डा. सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: महिला रामलीला मंचन तारीख़ में हुआ बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *