नारायण सिंह रावत
सितारगंज। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर नानकमत्ता पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
नानकमत्ता के तपेड़ा चौराहे पर किराना स्टोर स्वामी योगेश मित्तल पुत्र ओम प्रकाश मित्तल ने दोपहर में अपनी दुकान खोल रखी थी। वह आधा शटर गिराकर ग्राहकों को समान दे रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने योगेश मित्तल के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में धारा 188, 269 आईपीसी व धारा 03 महामारी अधिनियम व धारा 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।