गुदड़ी के लाल @ लालकुआं : यूट्यूबर शेखर जायसवाल को 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिला गोल्डन बटन, मनीं खुशियां

लालकुआं। उत्तराखण्ड की प्रतिभायें आजकल देश ही नही विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने मे लगी हुई हैं, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती इसी बात को साबित करके बताया है लालकुआं निवासी यूट्यूबर शेखर जायसवाल ने।

यूट्यूब पर अपने 300 से अधिक वीडियो अपलोड किये हैं, जिसमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रहे वीडियो भोलेनाथ पार्ट वन को सफलता मिली। जिसको साढ़े पांच करोड़ लोगों ने देखा। लगातार मिले अपार स्नेह से उनके साथ आज यूट्यूब पर 30 करोड़ दर्शक जुड़ चुके है आज यूट्यूब पर शेखर जायसवाल के 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर यूट्यूब मुख्यालय केलिफोर्नीया से शेखर जायसवाल को यूट्यूब का गोल्डन प्ले बटन मिला है जो कि कुमाऊँ का पहला गोल्डन प्ले बटन है ।

आप भी देखें उनके कुछ वीडियो


आज केलिफोर्निया से लालकुआं पहुँचे गोल्डन प्ले बटन मिलने पर शेखर जायसवाल के परिवार में खुशी का माहौल है जिसके बाद लोग उन्हें और उनकी टीम को मिठाईयाँ खिला कर बधाई दे रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से आए सवाल, बोर्ड ने दी राहत

आप भी देखें उनके कुछ वीडियो


बताते चले कि आज से एक वर्ष पूर्व एक लाख सब्सक्राइबर होने पर शेखर जायसवाल को 24 अगस्त 2020 को यूट्यूब मुख्यालय केलिफोर्नीया से सिल्वर प्ले बटन मिला था जिसके बाद शेखर जायसवाल और उनकी टीम ने गोल्डन प्ले बटन को पाने को रात दिन कड़ी मेहनत करते हुए उत्तराखण्ड कि सुन्दर वादियों सहित आगरा, मुरादाबाद, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाकर अपने वीडियो की शूटिंग की है। दो साल की कड़ी मेहनत से आज शेखर जायसवाल ने ये मुकाम हासिल किया है जिससे अब उन्हे कई बड़ी कम्पनियों के भी ऑफर मिलने लगे है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : दो महिलाओं सहित देह व्यापार के चार आरोपियों पर गैंगस्टर

आप भी देखें उनके कुछ वीडियो


वही शेखर जायसवाल ने दर्शको को धन्यवाद प्रेषित करते हुए इसका श्रेय अपनी माता बसन्ती देवी, पिता सुमन जायसवाल सहित अपनी पत्नी सौम्या जायसवाल जो की हमेशा उनके साथ एक्टिंग में साथ देती है साथ ही अपनी पूरी टीम के सदस्यों को इसका श्रेय देते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : हल्द्वानी में होली के दिन तीन बार होगी पानी की आपूर्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *