चंपावत… #दुखद : घास लेने जंगल गई महिला को गुलदार ने मारा

चम्पावत। समीपवर्ती ढकना बडोला गांव की एक महिला को गुलदार(#Leopard) ने मार डाला। यह महिला अपने साथ की महिलाओं के साथ जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। इसी दौरान गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला (#Attack) किया। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर जंगल में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

उत्तराखंड… #कैबिनेट : स्वास्थ्य केंद्रों में अब सभी दवाएं मुफ्त दी जाएंगी, पूर्व सैनिकों को सातवें वेतन का लाभ


ढकना बडोला के ग्राम प्रधान विनोद सिंह चौधरी ने बताया कि सोमवार को मीना नरियाल(#Meena_Nariyal) (35) पत्नी रमेश सिंह नरियाल साथ की महिलाओं के साथ गांव के पास जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई हुई थी। जंगल साथ गई महिलाओं भागीरथी देवी, शकुंतला, लक्ष्मी, कमला, देवकी देवी, आनंदी देवी आदि ने बताया कि वे लोग दोपहर करीब 12 बजे कुछ-कुछ दूरी पर अलग-अलग घास काट रहे थे।

हल्द्वानी… #चुप रहो : युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बोले— हेमंत साहू मामले में मीडिया देने वालों के खिलाफ होगी अनुशसनात्मक कार्रवाई


इसी दौरान गुलदार ने पहले देवकी देवी पर हमला करने की कोशिश की। शोर मचाने पर गुलदार ने पास में ही घास काट रही मीना नरियाल पर पीछे से हमला बोल दिया। गुलदार मीना को घसीटता हुआ ले गया।

हरिद्वार… #शिकंजा :बुजुर्ग दंपत्ति से लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी, सामान बरामद

रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि लोहाघाट वन क्षेत्र के बलाई वन पंचायत से मीना का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चम्पावत भिजवा दिया है। वन विभाग के अनुभाग अधिकारी चतुर सिंह, कर्म सिंह, बीट अधिकारी हरीश चंद्र, उमेश चंद्र, दिनेश चंद्र, सरपंच विनोद भंडारी, अशोक सिंह और दीपक सिंह समेत कई ग्रामीणों ने महिला का शव तलाशने में मदद की।

दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग, बोले—जी करता है वोट ही न डालूं ।SJ TV। Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *