बिलासपुर में गुरु पूर्णिमा स्पेशल सहज समाधि ध्यान शिविर का आयोजन

सुमन डोगरा, बिलासपुर। सहज समाधि ध्यान योग आपके मस्तिष्क की तरंगों को एक शांत अल्फ़ा-वेव अवस्था में लाता है, जो आपके तंत्रिका तंत्र को शांत करता है,जिससे शरीर और मन को गहरा विश्राम मिलता है।

यह बात आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रशिक्षक सैंसी शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित गुरु पूर्णिमा स्पेशल सहज समाधि ध्यान शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

इस शिविर का आयोजन बिलासपुर में किया गया। इस शिविर में नीता सरीन, ऋषभ शिवम्, मुकेश, स्नेहा, वंदना, नेहा, सूर्यांश, अक्षित, शबनम ने ध्यान समाधि की कला सीखी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

माफ करना परमार हमें, हम ज्यादा कुछ न बदल सके। रमन रघुवंशी।

आर्ट ऑफ लिविंग की जिला कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा ने बताया कि सभी को यह कोर्स करना चाहिए क्योंकि सहज समाधि ध्यान योग आपको मानसिक रूप से शांत करने में मदद करता है, जिससे आपकी अन्तःप्रज्ञा अद्भुत रूप से विकसित होती है जिससे आपको सही समय पर सही निर्णय लेने में सहायता मिलती है! यह जानकारी आर्ट ऑफ़ लिविंग के जिला मीडिया समन्वयक अरुण डोगरा रीतू ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *