#टंकी पर दिव्यांग …हल्दूचौड़: ढाई घंटे बाद पानी की टंकी से उतरा दिव्यांग संगठन का अध्यक्ष, पुलिस – प्रशासन ले गया वार्ता को अपने साथ

हल्दूचौड़। अपनी मांगों को लेकर विधायक आवास के नजदीक पानी के ओवर हेड टैंक पर जा चढ़े जय मां सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर लाल को पुलिस और प्रशासन ने समझा बुझाकर नीचे उतार लिया है। अब पुलिस उसे लेकर हल्दूचौड़ चौकी गई है। जहां उसके साथ प्रशासन की वार्ता जारी है।


विदित रहे कि आज पूर्वाह्न जय मां सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर लाल हल्दूचौड़ में लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का के आवास से चंद कदमों की दूरी पर सिथत पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए ओवर हेड टैंक पर चढ़ गए थे। उन्हें पानी की टंकी पर चढ़ा देखा तो लोगों ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।

पुलिस चौकी में शंकर लाल से वार्ता करते एसडीएम और सीओ

इसके बाद सीओ सर्वेश पंवार और एसडीएम मनीष कुमार सिंह आनन फानन में मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारी शंकर लाल को समझा कर नीचे उतारने का प्रयास करते रहे लेकिन शंकर लाल ने किसी की नहीं सुनी। शंकर लाल के परिजनों को भी लाया गया। उनसे भी मनुहार करवाई गई। लगभग ढाई घंटे तक प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उन्हें मनाते रहे। अंतत: अब से कुछ देर पहले शंकरलाल तिरंगा लेकर नीचे उतर आए।

ब्रेकिंग…हल्दूचौड़ : दिव्यांगों की मांगों को लेकर कई सालों से संघर्ष कर रहे संगठन के अध्यक्ष चढ़े पानी की टंकी के ऊपर, विधायक दुम्का आवास के पास की घटना


इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम शंकर लाल को लेकर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंच गई। जहां उनसे उनकी मांगों के संबंध में वार्ता चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *