मोटाहल्दू…हरदा के वादे : हल्दूचौड़ के चिकित्सालय का उच्चीकरण होगा, 30 से 50 बैड बढ़ाए जाएंगे

विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
लालकुआं विधानसभा से चुनाव मैदान में कूदे पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान के दौरान सोमवार को जगह—जगह आयोजित जनसभाओं में भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए महंगाई, भ्रष्टाचार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भाजपा को कठघरे में खड़ा किया।

शिमला…जयराम कैबिनेट : हिमाचल में 3 से खुलेंगे ग्राीष्मकालीन स्कूल, शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे

हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभावासियों से वादा किया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक रूप से काम करेगी। रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी हमारी मेधावी बेटियों को घसियारी बनाकर दरांती थमाना चाहती है। सत्ता में आने पर पुलिस में रिक्त 3000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 1500 बालिकाओं की भर्ती होगी। हल्दूचौड़ के निर्माणाधीन अस्पताल का उसी कारण होगा उसे 30 बेड से 50 बेड में तब्दील किया जाएगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेटियों को शिक्षा देने, आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखते हुए काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

हल्द्वानी… सोए तो उठे नहीं: अंगीठी की गैस लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत

वहीं रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के हर मोर्चे पर फेल रही है। हजारों पद रिक्त हैं। महंगाई चरम पर है। गैस महंगी, डीजल महंगा। आम आदमी की जेब का पैसा चंद उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तब 32 हजार पदों पर भर्तियां की गई थी। वर्तमान भाजपा सरकार 3200 पदों पर भी भर्ती न कर पाई। अब चलाचली की बेला में रोजगार की बातें की जा रही हैं। उक्त कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कीर्ति पाठक ने किया।

बॉर्डर पर फिर हरकत: BSF ने 750 ग्राम हेरोइन और पिस्टल बरामद की

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, एनके कपिल, ललित ढौंडियाल, मदन मोहन पंत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट, डॉ बालम बिष्ट, देवेश कबड़ाल, योगेश कपिल, पंकज कबडाल, दीपांशु कबडाल, अजय गर्ब्याल, मोहित कबड़ाल, पूरन भण्डारी, शम्भू दत्त कविदयाल, पुष्पा पाठक, राहुल पाठक, मथुरा दत्त ढोढ़ीयाल, तरुण पाठक, जीवन कबड़ाल, शोभा बिष्ट, हिमांशु कबड़ाल, अंकित बमेठा, करन कविदयाल, सहित तमाम लोग मौजद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *