हल्द्वानी न्यूज : एक पखवाड़ा हुआ पूरा, आशा हड़ताल जारी है, सरकार का प्रोत्साहन राशि का झुनझुना नहीं चलेगा, मासिक मानदेय देना होगा

हल्द्वानी। गत 2 अगस्त से ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन और सीटू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की संयुक्त हड़ताल राज्य में आशाओं को मासिक वेतन, पेंशन और आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने समेत बारह सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही है। हड़ताल के 15 दिन पूरे हो चुके हैं।


इस अवसर पर यूनियन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, “सरकार द्वारा आशाओं को मिलने वाले मासिक प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने के प्रस्ताव के बजाय मासिक मानदेय फिक्स किया जाय। प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा कभी भी बंद की जा सकती है इसलिए मासिक मानदेय से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।”

नैनीताल ब्रेकिंग : होटल के कमरे में मिली महिला की लाश,पति फरार


बयान में आगे कहा गया कि, “सरकार द्वारा आशाओं को लंबे समय से छला जा रहा है लेकिन अब आशाएँ अपना शोषण बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं। पूरे राज्य की आशा वर्कर अभूतपूर्व एकता दिखाते हुए आशाओं की ऐतिहासिक हड़ताल कर रही हैं और आगे के संघर्षों को मुकाम तक पहुँचाने के लिए यह एकता और दृढ़ होगी।”

यह भी पढ़ें 👉  29 मार्च 2024, शुक्रवार, आज का दिन और आपका राशिफल

हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट में आया युवक, कटीं दोनों टांगें


आज के धरने में यूनियन महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, भगवती बिष्ट, रीना बाला, सायमा सिद्दीकी, हंसी बेलवाल, शांति शर्मा, किरन पलड़िया, रजनी, बीना उपाध्याय, हेमा दुर्गापाल, कमला कण्डारी, गीता जोशी, हेमा शर्मा, नीमा आर्य, गंगा आर्य, सलमा, नसीमा, हुमैरा, शहनाज, मिथिलेश, बबिता, मुन्नी रौतेला, मीनू, गीता देवी, माला वर्मा, जानकी जोशी, माधवी पाण्डे, पार्वती बिष्ट, राबिया, हेमलता भट्ट, तुलसी कुलोरा, कमला बिष्ट, तुलसी आर्य, रमा भट्ट, छाया आर्य, सावित्री अधिकारी, मंजू, पुष्पा आर्य, यास्मीन, दीपा बहुगुणा, पुष्पा राजभर, बीना, अमिता, शोभा, फहरीन आदि आशाएँ मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : आर्थिक अपराधी अरविंद पंत, संतोष पंत और आनंद मेहरा पर लगी गैंगस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *