ब्रेकिंग उत्तराखंड @ हरिद्वार : आरटीपीसीआर घोटाले के आरोपी, शरत, मल्लिका और डा. नलवा के वारंट लेकर निकली एसआईटी, अब होगी गिरफ्तारी

हरिद्वार। कुंभ मेले के दौरान हुए कोरोना आरटीपीसीआर जांच घोटाले अब गंभीर होता जा रहा है। दो अधिकारियों के निलंबन के बाद अब एसआईटी ने मैक्स कार्पोरेट के संचालक शरत पंत, उसकी पत्नी मल्लिका पंत और हिसार के नलवा लैब के संचालक डा. नवतेज नलवा की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट हासिल कर लिये है। अब एसआईटी तीनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर चुकी है। एसआईटी की टीमें वारंट लेकर तीनों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग स्थानों के लिए रवाना हो चुकी हैं।


मामले की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टेबल पर रखने के कुछ ​ही दिनों के अंदर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के दो जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करके संकेत दे दिए थे कि
इस मामले में वह ढील बरतने को तैयार नहीं है। सरकार की ओर से संकेत मिला। इसके बाद एसआईटी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है।

कुंभ में कोरोना टेस्टिंग का ठेका लेने वाली मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत व उसकी पत्नी मल्लिका पंत और हिसार की नलवा लैब के मालिक डॉक्टर नवतेज नलवा गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार की सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिए हैं।

खबर है कि कल यहां से रवाना हुई एक टीम ने नलवा के ठिकानों पर हरियाणा में छापेमारी की है। लेकिन नलवा हाथ नहीं आया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *