ब्रेकिंग न्यूज : हरियाणा पुलिस ने 4 खालिस्तानी आतंकवादी दबोचे, बड़े हमले की साजिश नाकाम

करनाल । हरियाणा की करनाल पुलिस ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवाद व आईएसआई से जुड़े पंजाब के रहने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को भारी हथियारों व RDX के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे करनाल के बसताड़ा टोल से चारों की गिरफ्तारी हुई है। चारों इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत, भूपेंद्र अमनदीप व परविंदर सिंह बताए जा रहे हैं।

लो जी: सिक्स पैक्स वाले बन आ गए, खाएं या देखें

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह के चारों साथी हैं। करनाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर करनाल एसपी ने बताया कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने आदेश इनको दिए थे। बताया जा रहा है कि चारों संदिग्ध आतंकियों को तेलंगाना IED भेजना था।

उत्तराखंड…है न गजब: हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट से पहले छात्राें को 11वीं में एडमिशन, जानें सरकार का प्लान

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

इनको लोकेशन पाकिस्तान से भेजी गई थी। इससे पहले ये लोग दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके हैं। चारों के खिलाफ मधुबन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है। एसीपी इंद्री मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर

नैनीताल…निर्देश : कमिश्नर दीपक रावत ने दिए 15 दिन में हाईवे सुधारने के निर्देश

इनके पास से देसी पिस्टल, 31 कारतूस और 3 लोहे के कंटेनर बरामद किए गए हैं। साथ ही 1 लाख 30 हजार रूपये कैश भी बरामद किए गए हैं। तीन युवक फिरोजपुर के रहने वाले हैं। जबकि 1 युवक लुधियाना का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की जेल में दूसरे युवक से मुलाकात हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक को झूठ बोलना नहीं देता है शोभा: शैलेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *