हिमाचल …वारदात : पहले डंडे से सिर पर वार कर नदी में गिराया, फिर पत्थरों की बरसात कर मार डाला
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में होली के दिन दो परिवारों के बीच हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
आरोप है कि एक व्यक्ति के सिर पर डंडे से वार कर ब्यास नदी में गिराया गया, फिर पत्थर मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। राजकुमार (50) रामनगर मंडी निवासी के रूप में मृतक की पहचान हुई है।
हे राम… होली के दिन ही बुझे कई घरों के चिराग: 24 घंटे में तीन नाबालिक और चार युवकों की डूबने से मौत
बताया जा रहा है कि होली वाले दिन दोपहर बाद राजकुमार ने पहले दूसरे परिवार के सदस्य पर लोहे की रॉड से वार किया और भाग गया। दूसरे पक्ष के सदस्यों ने राजकुमार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागते हुए नदी किनारे पहुंच गया।
खटीमा… मुख्यमंत्री धामी के चुनाव क्षेत्र में बेटे ने की पिता की हत्या , मां को किया अधमरा
यहां से आगे भागने की कोई गुंजाइश नहीं थी। इसी बीच पीछे से एक व्यक्ति ने राजकुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया और वह नदी में गिर गया। मारपीट का सिलसिला यही नहीं रुका। दूसरे पक्ष के लोगों ने नदी में गिरने के बाद राजकुमार पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
हल्द्वानी…. गौला में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत, सिपाही की जान बची
पुलिस ने इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को खंगालने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी रामनगर मंडी, बल्ह और हमीरपुर के रहने वा