हिमाचल…हादसा : सरकाघाट में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत, 15 घायल

मंडी। मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के झीड़ गांव के पास एचआरटीसी की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला समेत दो की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब एक बजे हुआ बताया जा रहा है। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की तरफ रवाना हो गया है।

हिमाचल…राजनीति: मुकेश और सीएम में तीखी नोकझोंक, बोले सीएम – कर्मचारियों को सरकार के खिलाफ भड़का रही कांग्रेस


स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो लोग तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज…सेर गलोटिया गांव में अग्निकांड से बेघर हुई महिला से मिले सीपीएस संजय अवस्थी, बंधाया ढांढस

काउंट डाउन…7 दिन शेष : तो क्या निर्दलीय निभाएंगे सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका

घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई है। अभी तक स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो की मौत हो गई है जबकि 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल अपडेट : फैक्ट्री में लगी आग पर दो घंटों में पाया जा सका काबू, एक श्रमिक झुलसा

देहरादून…हादसा: सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आग से हड़कंप


एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरकाघाट थाना से पुलिस टीम बचाव दल के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही सारी स्थिति के बारे में स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में केंद्रीय विवि का प्रोफेसर गिरफ्तार

अनिद्रा और माइग्रेन की समस्या से चाहते हैं निजात, तो पीजिए हल्दी वाला दूध, और भी हैं कई लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *